पारिस्थितिकी

पारिस्थितिकी

Total Questions: 80

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार श्रृंखला का सही क्रम है? [I.A.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
Note:

32. पारिस्थितिक निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) सौर ऊर्जा
Note:

पारिस्थितिक निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत सौर ऊर्जा है।

33. पारिस्थितिक तंत्र का प्रेरक बल होता है- [U.P.B.E.O. (Pre) 2019 U.P.R.O./A.R.O. Pre (re-exam) 2016]

Correct Answer: (d) सौर ऊर्जा
Note:

पारिस्थितिक निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत सौर ऊर्जा है।

34. निम्न में से कौन-सा कथन सही है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (a) जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एक-दिशीय होता है।
Note:

 

जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एक-दिशीय होता है। जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र धरती पर स्थापित सभी पारिस्थितिक प्रणालियों का योग है। ऊर्जा का प्रवाह अजैविक प्रणाली से जैविक प्रणाली की दिशा में होता है।

35. 10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना
Note:

लिंडेमान (Lindeman, 1942) ने 10 प्रतिशत का नियम (Ten percent Law) दिया है। इस नियम के अनुसार, शाकाहारी जंतु उत्पादक की शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (Net primary productivity) का 10 प्रतिशत भाग अपने में संचित करता है। जब कोई मांसाहारी जंतु इस शाकाहारी जंतु को खाता है, तो वह शाकाहारी की 10 प्रतिशत ऊर्जा संचित करता है। इस प्रकार खाद्य कड़ी के प्रत्येक स्तर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के स्तर) पर उपभोक्ता केवल 10 प्रतिशत संचित ऊर्जा को अपने शरीर भार में रूपांतरित करता है।

36. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड होता है [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (a) हमेशा सीधा
Note:

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड सदैव सीधा होता है, कभी उल्टा नहीं हो सकता, क्योंकि जब ऊर्जा किसी विशेष पोषण स्तर से अग्र पोषण स्तर में पहुंचती है, तो प्रत्येक स्तर पर ऊष्मा के रूप में ऊर्जा का ह्रास होता है। ऊर्जा पिरामिड का प्रत्येक स्तंभ उस पोषण स्तर में किसी विशेष समय पर अथवा प्रति इकाई क्षेत्र वार्षिक ऊर्जा का द्योतक है। समुद्र में जैव मात्रा (जैव भार) के पिरामिड प्रायः उल्टे होते हैं, क्योंकि मछलियों की जैव मात्रा पादप प्लवकों की जैव मात्रा से बहुत अधिक होती है।

37. पोषक स्तर बनते हैं - [U.P.P.C.S.(Pre) 2023]

Correct Answer: (d) खाद्य श्रृंखला में जीवों के संबंद्ध होने से
Note:

खाद्य श्रृंखला विभिन्न प्रकार के जीवधारियों का एक ऐसा क्रम है, जिससे किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है। खाद्य श्रृंखला में 3 से 4 पोषण स्तर होते हैं, जो इस प्रकार हैं -

(i) पोषण स्तर - 1 स्वपोषित जीव, प्राथमिक उत्पादक

(ii) पोषण स्तर - 2 प्राथमिक उपभोक्ता

(iii) पोषण स्तर - 3 द्वितीयक उपभोक्ता

(iv) पोषण स्तर - 4 सर्वाहारी/अंतिम उपभोक्ता

38. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्रा एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) घटती है।
Note:

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह अजैविक प्रणाली से जैविक प्रणाली की दिशा में होता है। ऊष्मागतिकी के दूसरे नियम के अनुसार, जब ऊर्जा एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थान परिवर्तन करती है, तब उसका कुछ ह्रास (घटती) होता है। अर्थात हर पोषण स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा घटती जाती है। इसलिए शीर्ष मांसाहारियों को सबसे कम ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

39. पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानांतरण से ऊर्जा की मात्रा- [U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) घटती है
Note:

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह अजैविक प्रणाली से जैविक प्रणाली की दिशा में होता है। ऊष्मागतिकी के दूसरे नियम के अनुसार, जब ऊर्जा एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थान परिवर्तन करती है, तब उसका कुछ ह्रास (घटती) होता है। अर्थात हर पोषण स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा घटती जाती है। इसलिए शीर्ष मांसाहारियों को सबसे कम ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

40. पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) सर्वाहारी (Omnivorous) को
Note:

पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystem) की आहार श्रृंखला में सामान्यतः तीन से चार पोषण स्तर होते हैं। सर्वाहारी को उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।