Correct Answer: (a) ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना
Solution:लिंडेमान (Lindeman, 1942) ने 10 प्रतिशत का नियम (Ten percent Law) दिया है। इस नियम के अनुसार, शाकाहारी जंतु उत्पादक की शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (Net primary productivity) का 10 प्रतिशत भाग अपने में संचित करता है। जब कोई मांसाहारी जंतु इस शाकाहारी जंतु को खाता है, तो वह शाकाहारी की 10 प्रतिशत ऊर्जा संचित करता है। इस प्रकार खाद्य कड़ी के प्रत्येक स्तर (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के स्तर) पर उपभोक्ता केवल 10 प्रतिशत संचित ऊर्जा को अपने शरीर भार में रूपांतरित करता है।