Correct Answer: (d) एरिक बेज़िग, स्टीफन डब्ल्यू. हेल एवं विलियम ई. मोरनर
Solution:वर्ष 2014 का रसायनशास्त्र क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिक एरिक बेज़िंग और विलियम ई. मोरनर तथा जर्मन वैज्ञानिक स्टीफन डब्ल्यू. हेल को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था। इन तीनों को यह पुरस्कार 'पराशोधित प्रतिदीप्ति सूक्ष्मदर्शी' (Super-resolved Fluorescence Microscopy) के विकास हेतु प्रदान किया गया था। वर्ष 2023 का रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मौंगी बावेंडी, लुईस ब्रूस और एलेक्सी येकिमोव को क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्लेषण के लिए" प्रदान किया गया।