(1) नालंदा की मुद्रा में पुष्यवर्मन को प्राग्ज्योतिष का स्वामी कहा गया है।
(2) वर्मन वंश का अंतिम राजा भास्करवर्मन था।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?
Correct Answer: (c) 1 और 2
Solution:नालंदा की मुद्रा में पुष्यवर्मन को प्राग्ज्योतिष का स्वामी कहा गया है। वर्मन वंश में प्रथम तीन राजाओं को महाराजाधिराज की उपाधि दी गई है तथा वर्मन वंश का अंतिम राजा भास्करवर्मन था अतः इस प्रकार सही उत्तर (c) है।