पूर्वी भारत में सभ्यता का प्रसार

Total Questions: 12

11. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(1) नालंदा की मुद्रा में पुष्यवर्मन को प्राग्ज्योतिष का स्वामी कहा गया है।

(2) वर्मन वंश का अंतिम राजा भास्करवर्मन था।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?

Correct Answer: (c) 1 और 2
Solution:नालंदा की मुद्रा में पुष्यवर्मन को प्राग्ज्योतिष का स्वामी कहा गया है। वर्मन वंश में प्रथम तीन राजाओं को महाराजाधिराज की उपाधि दी गई है तथा वर्मन वंश का अंतिम राजा भास्करवर्मन था अतः इस प्रकार सही उत्तर (c) है।

12. निम्नलिखित में से किस वर्मन वंश के राजा ने हर्ष के दरबार में मित्रता का संदेश भेजा था?

Correct Answer: (b) भास्करवर्मन
Solution:भास्कर वर्मन राजा हर्षवर्धन का एक साथी था। बाणभट्ट की रचना में इसका वर्णन है। भास्करवर्मन ने हर्ष के साथ मित्रता करने के लिए अपने राजदूत हंसवेग को उपहारों के साथ भेजा था।'