पूर्व मध्य काल (800-1200 ई.) (UPPCS) Part-1Total Questions: 5011. निम्नलिखित राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) परमार वंश(b) सोलंकी वंश(c) तोमर वंश(d) चौहान वंशCorrect Answer: (c) तोमर वंशSolution:आठवीं शताब्दी में दिलिका (देहली) शहर की स्थापना तोमर वंश के अनंगपाल ने की। चंदबरदाई की रचना 'पृथ्वीराज रासो' में तोमर वंश के राजा अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक बताया गया है। बाद में चौहान शासकों ने दिल्ली को अपने अधिकार में ले लिया। कुछ स्रोतों में दिलिका (देहली) शहर की स्थापना का कालक्रम 11 वीं शताब्दी भी दर्शाया गया है।12. जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008](a) बघेलखंड का(b) बुंदेलखंड का(c) मालवा का(d) विदर्भ काCorrect Answer: (b) बुंदेलखंड काSolution:'जेजाकभुक्ति' बुंदेलखंड का प्राचीन नाम था। चंदेल वंश के संस्थापक नन्नुक के पौत्र जयशक्ति या जेजा/जेजाक के नाम पर यह प्रदेश जेजाकभुक्ति कहलाया।13. धंगदेव किस वंश का शासक था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017](a) जेजाकभुक्ति के चंदेल(b) मालवा के परमार(c) महिष्मति के कलचुरी(d) त्रिपुरी के कलचुरीCorrect Answer: (a) जेजाकभुक्ति के चंदेलSolution:'जेजाकभुक्ति' के चंदेलों में धंगदेव सबसे प्रसिद्ध एवं शक्तिशाली राजा हुआ। वह वैदिक अथवा ब्राह्मण धर्म का अनुयायी था। इसने 'महाराजाधिराज' की उपाधि धारण की। धंग ने प्रयाग के संगम में शिव की आराधना करते हुए शरीर का त्याग किया।14. निम्नलिखित शासकों के नाम सही कालक्रमानुसार संयोजित कर अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए- [U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2017]1. विद्याधर2. धंग3. यशोवर्मा4. कीर्तिवर्माकूट :(a) 3, 2, 1, 4(b) 1,3, 2, 4(c) 3, 1, 4, 2(d) 2, 3, 1, 4Correct Answer: (a) 3, 2, 1, 4Solution:विकल्प में दिए गए शासकों का लगभग कालानुक्रम है- यशोवर्मा (930 - 950 ई.), धंग (950-1002 ई.), विद्याधर (1019-1029 ई.) तथा कीर्तिवर्मा (1060-1100 ई.)।15. चित्तौड़ के 'त्रिभुवन नारायण मंदिर' को किसने बनवाया? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019](a) राणा प्रताप ने(b) राजा धंग ने(c) परमार राजा भोज ने(d) पृथ्वीराज चौहान नेCorrect Answer: (c) परमार राजा भोज नेSolution:परमार राजा भोज ने चित्तौड़ (चित्तौड़गढ़) में त्रिभुवन नारायण का मंदिर बनवाया था। भोज ने अनेक पुस्तकों की रचना की। इनकी रचनाओं में सरस्वतीकंठाभरण, श्रृंगार प्रकाश, प्राकृत व्याकरण, कूर्मशतक, श्रृंगार मंजरी आदि उल्लेखनीय हैं।16. पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी- [U.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) उत्तर बंगाल में(b) बिहार में(c) ओडिशा में(d) असम मेंCorrect Answer: (a) उत्तर बंगाल मेंSolution:प्राचीन काल में पुंड्रवर्धन भुक्ति उत्तर बंगाल के क्षेत्र में अवस्थित थी। पाल, चंद्र एवं सेन राजवंशों के युग में इसके क्षेत्राधिकार का विस्तार उत्तर बंगाल के बाहर भी था।17. पाल वंश का संस्थापक कौन था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015](a) धर्मपाल(b) देवपाल(c) गोपाल(d) रामपालCorrect Answer: (c) गोपालSolution:पाल वंश का संस्थापक गोपाल था। पाल वंश एक क्षत्रिय वंश था। वह बौद्ध मतानुयायी था तथा नालंदा में उसने एक विहार का निर्माण करवाया था।18. 'ओदंतपुर' शिक्षा केंद्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था? [60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016](a) बंगाल(b) बिहार(c) गुजरात(d) तमिलनाडु(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (b) बिहारSolution:'ओदंतपुर' जिसे उदनापुर भी कहा जाता है, प्राचीन काल में एक प्रमुख शिक्षा केंद्र था। यह बिहार राज्य में अवस्थित था। इसकी स्थापना पाल वंश के प्रथम शासक गोपाल ने की थी।19. निम्नलिखित में से किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999](a) कुमारगुप्त I(b) हर्ष(c) धर्मपाल(d) विजयसेनCorrect Answer: (c) धर्मपालSolution:धर्मपाल ने विक्रमशिला तथा सोमपुरी (पहाड़पुर) में प्रसिद्ध विहारों की स्थापना की थी। उसकी राजसभा में प्रसिद्ध बौद्ध लेखक हरिभद्र निवास करता था। तारानाथ के अनुसार, उसने 50 धार्मिक विद्यालयों की स्थापना करवाई थी, किंतु राजा के रूप में उसमें धार्मिक असहिष्णुता एवं कट्टरता नहीं थी।20. विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011 & U.P.P.C.S. (Pre) 2008 & 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999 & U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 1994](a) धर्मपाल(b) गोपाल(c) देवपाल(d) महीपालCorrect Answer: (a) धर्मपालSolution:विक्रमशिला के प्राचीन बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के पाल वंशीय शासक धर्मपाल (770-810 ई.) द्वारा की गई थी। नालंदा विश्वविद्यालय के पतन के बाद यह बौद्ध धर्म के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हुआ।।Submit Quiz« Previous12345Next »