Correct Answer: (c) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी
Solution:यदि पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी एक-चौथाई कम कर दी जाए, तो सूर्य के चारों ओर घूमने वाली पृथ्वी की कक्षा छोटी हो जाएगी फलतः पृथ्वी पर 365.25 दिन का होने वाला वर्ष छोटा हो जाएगा।। चूंकि पृथ्वी की कक्षा छोटी हो जाने पर वह सूर्य से वर्तमान दूरी (149.6 मिलियन किमी.) से कम दूरी पर होगी इसलिए पृथ्वी की कक्षीय गति बढ़ जाएगी। ज्ञातव्य है कि सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार, ग्रहों की परिक्रमण गति घटती जाती है।