☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पृथ्वी
📆 November 4, 2024
Total Questions: 23
11.
पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उद्देश्य क्या है?
[CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)]
(a) समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पन्न करना
(b) पृथ्वी पर जीवन के लिए एक ऊर्जा स्त्रोत प्रदान करना
(c) पृथ्वी को सौर वायु और ब्रह्मांडीय विकिरण से बचाना
(d) पृथ्वी की जलवायु को नियंत्रित करना
Correct Answer:
(c) पृथ्वी को सौर वायु और ब्रह्मांडीय विकिरण से बचाना
Solution:
पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उद्देश्य पृथ्वी को सौर वायु और ब्रह्मांडीय विकिरण से बचाना है। पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का अक्ष अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग होता है। पृथ्वी का सूर्य की कक्षा में चक्कर लगाना भू-परिक्रमण कहलाता है।
12.
वह कौन है, जिसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
[CHSL (T-I) 25 जनवरी, 2017 (III-पाली)]
(a) इरेकथियस
(b) एगियस
(c) एरैटोस्थीनेस
(d) एफीडास
Correct Answer:
(c) एरैटोस्थीनेस
Solution:
यूनानी खगोल विज्ञानी एरैटोस्थीनेस पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने पृथ्वी की परिधि की सही माप की गणना की थी।
13.
निम्नलिखित में से कौन-सा सूर्यग्रहण का एक प्रकार नहीं है?
[CHSL (T-I) 15 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]
(a) आंशिक
(b) खंडच्छायायुक्त
(c) पूर्ण
(d) वलयाकार
Correct Answer:
(b) खंडच्छायायुक्त
Solution:
खंडच्छायायुक्त सूर्यग्रहण का एक प्रकार नहीं है। सूर्यग्रहण चार प्रकार के होते हैं। पूर्ण सूर्यग्रहण, वलयाकार सूर्यग्रहण, आंशिक सूर्यग्रहण तथा संकर (Hybrid) सूर्यग्रहण।
14.
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वर्षभर दिन और रात लगभग बराबर होते हैं?
[MTS (T-I) 10 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) पर्वतीय वन क्षेत्र
(b) टुंड्रा क्षेत्र
(c) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(d) मरुस्थलीय क्षेत्र
Correct Answer:
(c) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
Solution:
भूमध्यरेखीय क्षेत्र भूमध्य रेखा के निकट स्थित है। भूमध्यरेखीय क्षेत्र में वर्ष भर दिन और रात की लंबाई लगभग बराबर (12-12 घंटा) होती है।
15.
दिन का न्यूनतम तापमान सामान्यतः ....... होता है।
[MTS (T-I) 07 जुलाई, 2022 (III-पाली)]
(a) शाम को
(b) रात को
(c) प्रातःकाल (सुबह)
(d) दोपहर में
Correct Answer:
(c) प्रातःकाल (सुबह)
Solution:
दिन का न्यूनतम तापमान सामान्यतः प्रातःकाल (सुबह) होता है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान सामान्यतः अपराह्न में (दोपहर बाद) होता है।
16.
पृथ्वी पर दिन तथा रात का चक्र किस कारण होता है?
[MTS (T-I) 16 सितंबर, 2017 (III-पाली)]
(a) घूर्णन
(b) परिक्रमण
(c) घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) घूर्णन
Solution:
पृथ्वी सदैव अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती रहती है, जिसे पृथ्वी का घूर्णन या परिभ्रमण (Rotation) कहते हैं। इसके कारण दिन व रात होते हैं।
17.
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, पृथ्वी के अंतरंग का कोई भाग है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) क्षोभमंडल
(b) तापमंडल
(c) समतापमंडल
(d) दुर्बलतामंडल
Correct Answer:
(d) दुर्बलतामंडल
Solution:
दुर्बलतामंडल पृथ्वी के अंतरतम में स्थलमंडल के नीचे स्थित एक परत है। स्थलमंडल के ऊपरी भाग को भूपर्पटी कहते हैं।
18.
निम्नलिखित में से कौन-सी वितलीय चट्टानें आमतौर पर काले या गहरे हरे रंग की होती हैं और मुख्य रूप से प्लाजियोक्लेज और ऑगाइट खनिजों से बनी होती हैं?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 2 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) गैब्रो
(b) जिओलाइट
(c) क्वार्टजाइट
(d) डोलोमाइट
Correct Answer:
(a) गैब्रो
Solution:
गैब्रो वितलीय चट्टानें आमतौर पर काले या गहरे हरे रंग की होती हैं और मुख्य रूप से प्लाजियोक्लेज और ऑगाइट खनिजों से बनी होती हैं।
19.
1° अक्षांश लगभग कितने किमी. के बराबर होता है?
[CHSL (T-I) 16 अक्टूबर, 2020 (III-पाली)]
(a) 122
(b) 111
(c) 145
(d) 133
Correct Answer:
(b) 111
Solution:
1° अक्षांश लगभग 111 किमी. (69 मील) के बराबर होता है।
20.
पृथ्वी एक घंटे में अपने अक्ष पर कितने अंश घूमती है?
[CGL (T-I) 6 मार्च, 2020 (II-पाली)]
(a) 24
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Correct Answer:
(c) 15
Solution:
पृथ्वी लगभग 24 घंटे में अपने अक्ष पर 360° घूम जाती है। इसलिए पृथ्वी 1 घंटे में अपने अक्ष पर 15° घूमेगी।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (1)
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-1
Space Part-3
Heat and Thermodynamics part-(2)
Optics part (2)