Correct Answer: (b) माकूम में
Solution:भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं ऊपरी असम के माकूम क्षेत्र में 26 मार्च, 1867 को द्वितीय प्रयास में 118 फीट (35.97 मीटर) की गहराई तक खोदा गया था। यह एशिया का पहला यांत्रिक प्रकार से खोदा गया कुआं था। ऊपरी असम के जयपुर क्षेत्र के पास नहोरपुंग में वर्ष 1866 में हाथ से खोदा गया कुआं पहला प्रयास था जो संतोषजनक उत्पादन में विफल रहा। आयोग ने अपने प्रारंभिक उत्तर कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) दिया था, परंतु संशोधित उत्तर कुंजी में इसका उत्तर विकल्प (a) कर दिया जो कि गलत है।