(i) सलाया- कोयली मथुरा पाइपलाइन
(ii) हजीरा - बीजापुर - जगदीशपुर गैस पाइपलाइन
(iii) जामनगर - लोनी (एल.पी.जी.) पाइपलाइन
(iv) कांडला भटिण्डा पाइपलाइन
Correct Answer: (a) (i) > (ii) > (iii) > (iv)
Solution:सलाया-कोयली-मथुरा पाइपलाइन की लंबाई 2660 किमी. है। यह गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में वाडीनार के निकट सलाया से प्रारंभ होती है तथा गुजरात में कोयली, उत्तर प्रदेश में मथुरा एवं हरियाणा में पानीपत स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरियों हेतु कच्चे तेल की आपूर्ति करती है। एकीकृत हजीरा-विजयपुर (बीजापुर)- जगदीशपुर नेटवर्क गैस पाइपलाइन की लंबाई 6725 किमी. (31 मार्च, 2023 तक) है। प्रारंभिक हजीरा विजयपुर (तब बीजापुर)- जगदीशपुर पाइप लाइन की लंबाई 1750 किमी. थी। यह गेल की परियोजना है। यह पाइपलाइन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात से होकर गुजरती है। जामनगर-लोनी (एल.पी.जी.) पाइपलाइन गुजरात के जामनगर से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के निकट लोनी तक जाती है। इसकी लंबाई 1414 किमी. है। कांडला-भटिण्डा पाइपलाइन की लंबाई 1339 किमी. है। अब इसे पानीपत-भटिण्डा पाइपलाइन (219 किमी.) एवं मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन (1194 किमी.) के रूप में जाना जाता है। प्रारंभिक HVJ की लंबाई (1750 किमी.) लिया जाए तो पाइपलाइन परिवहनों का उनकी लंबाई के घटते क्रम में (i), (ii), (iii), (iv) होगा। इस प्रकार उत्तर (a) सही हो सकता है। यदि एकीकृत HVJ की लंबाई को लिया जाऐ तो क्रम (ii), (i), (iii), (iv) बनेगा, जो किसी विकल्प में उपलबध नहीं है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) जारी किया था, जो कि त्रुटिपूर्ण है।