☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
📆 November 28, 2024
Total Questions: 40
31.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
सूची-1 (तेलशोधक कारखाना)
सूची-II (राज्य)
A. तातीपाका
1. गुजरात
B. कोयली
2. तमिलनाडु
C. नागापट्टीनम
3. आंध्र प्रदेश
D. नुमालीगढ़
4. असम
A
B
C
D
(a)
2
1
4
3
(b)
3
1
2
4
(c)
4
3
1
2
(d)
1
2
4
3
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Correct Answer:
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
Solution:
सूची-1 में दिए गए तेलशोधक कारखानों का सूची-II में दिए गए राज्यों से सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I
सूची-II
तातीपाका
आंध्र प्रदेश
कोयली
गुजरात
नागापट्टीनम
तमिलनाडु
नुमालीगढ़
असम
32.
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
[U.P. R.O/A.R.O. (Pre) 2023]
सूची-I(तेल शोधन शाला)
सूची-II(राज्य)
(A) बरौनी
1. असम
(B) योंगाईगांव
2. बिहार
(C) बीना
3. गुजरात
(D) कोयली
4. मध्य प्रदेश
A
B
C
D
(a)
2
4
3
1
(b)
2
1
4
3
(c)
3
1
4
2
(d)
1
2
3
4
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Correct Answer:
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
Solution:
सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I(तेल शोधन शाला)
सूची-II(राज्य)
बरौनी
बिहार
योंगाईगांव
असम
बीना
मध्य प्रदेश
कोयली
गुजरात
33.
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 'कोयाली' पेट्रोलियम शोधनशाला अवस्थित है?
[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]
(a) असम
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
Correct Answer:
(c) गुजरात
Solution:
सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I(तेल शोधन शाला)
सूची-II(राज्य)
बरौनी
बिहार
योंगाईगांव
असम
बीना
मध्य प्रदेश
कोयली
गुजरात
सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I(तेल शोधन शाला)
सूची-II(राज्य)
बरौनी
बिहार
योंगाईगांव
असम
बीना
मध्य प्रदेश
कोयली
गुजरात
34.
नीचे दिए गए कच्चे मानचित्र में 1,2,3 और 4 की संख्या से अंकित से भारत के क्षेत्रों में से किस एक में खनिज तेल का व्यावसायिक उत्पादन हाल ही में प्रारंभ हुआ?
[I.A.S. (Pre) 1998]
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Correct Answer:
(c) 3
Solution:
कावेरी डेल्टा में खनिज तेल के पर्याप्त भंडारों का प्रश्नकाल में पता चला था। यहां से इसका व्यावसायिक उत्पादन भी प्रारंभ हो गया है।
35.
मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या-
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]
(a) अनुसूचित जाति की बालिकाओं के उत्थान के लिए तीन योजनाएं हैं।
(b) बाडमेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं।
(c) तीन निजी क्षेत्र में स्थापित विश्वविद्यालय हैं।
(d) रामगढ़ पॉवर प्लांट को आपूर्ति करने के लिए, जैसलमेर बेसिन से प्राकृतिक गैस का उत्पादन करना है।
Correct Answer:
(b) बाडमेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं।
Solution:
प्रश्नकाल में मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या बाड़मेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए क्षेत्रों में प्रमुख क्षेत्र हैं।
36.
14 एन.ई.एल.पी. ब्लॉक्स, 1 जे.वी. ब्लॉक्स, 2 नॉमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित हैं-
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]
(a) जिप्सम पट्टी से
(b) स्वर्ण पट्टी से
(c) पेट्रोलियम अन्वेषण से
(d) लिग्नाइट पट्टी से
Correct Answer:
(c) पेट्रोलियम अन्वेषण से
Solution:
प्रश्नकाल में 14 एन.ई.एल.पी. ब्लॉक्स, 1 जे.वी. ब्लॉक्स, 2 नॉमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस अन्वेषण से संबंधित हैं।
37.
एच.बी.जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहां से होता है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]
(a) अंकलेश्वर
(b) कलोल से
(c) दक्षिणी बेसिन से
(d) गोदावरी बेसिन से
Correct Answer:
(c) दक्षिणी बेसिन से
Solution:
एच.बी.जे. (एच.वी.जे. भी) पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन दक्षिणी बेसिन से किया जाता है, यह मुंबई हाई के अपतटीय क्षेत्र में अवस्थित है। यह पाइपलाइन मुंबई हाई एवं बसीन गैस फील्ड से परिवहन करता है।
38.
हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]
(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(b) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(c) इंडियन ऑयल कंपनी
(d) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Correct Answer:
(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
Solution:
हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (HBJ) (हजीरा-विजयपुर-जगदीश- पुर-HVJ भी) गैस पाइपलाइन गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) द्वारा निर्मित की गई है।
39.
एचवीजे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से कौन-सा गैर पम्पिंग स्टेशन नहीं रखती है?
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]
(a) आंवला
(b) औरैया
(c) बबराला
(d) गुना
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
एकीकृत एचवीजे उपर्युक्त सभी स्थानों में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पम्पिंग स्टेशन रखती है।
40.
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002*]
(a) बाड़मेर क्षेत्र में
(b) बॉम्बे हाई क्षेत्र में
(c) अंडमान एवं निकोबार क्षेत्र में
(d) आंध्र अपतटीय क्षेत्र में
Correct Answer:
(d) आंध्र अपतटीय क्षेत्र में
Solution:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने वर्ष 2002-2003 में आंध्र अपतटीय क्षेत्र के कृष्णा गोदावरी बेसिन में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडारों की खोज की। रिलायंस निजी क्षेत्र की देश की पहली ऐसी कंपनी है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
Nuclear physics -(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Wave motion
Optics part (1)
Heat and Thermodynamics part-(1)