Correct Answer: (b) मनुष्य की आंख लाल रंग के लिए सबसे अधिक सुग्राही होती है।
Note: मनुष्य का कान 1000-5000 Hz की आवृत्तियों हेतु सबसे सुग्राही (Most sensitive) होता है। मनुष्य की आंख पीले-हरे (Yellowish- green) रंग के लिए सबसे सुग्राही होती है। हमारे कानों द्वारा सुनी गई ध्वनि का प्रभाव हमारे मस्तिष्क में एक सेकंड के 1/10वें भाग तक बना रहता है। अगर, 1/10 सेकंड के समाप्त होने से पूर्व कोई दूसरी ध्वनि सुनाई देती है, तो दोनों ध्वनियों की छाप आपस में मिल जाती है और हमारा मस्तिष्क दोनों में फर्क नहीं कर पाता। दृष्टि की दृढ़ता (Persistence of vision) से ताप्तर्य है, कि जब कोई चित्र रेटिना पर बनता है, तो वह सेकंड के 1/16वें भाग तक मानव मस्तिष्क पर अंकित रहता है। स्पष्ट है, कि केवल विकल्प (b) असत्य है।