Correct Answer: (e) इनमे से कोई नहीं
Solution:जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के रिपोर्ट एवं जनगणना, 2011 के आंकड़ों एवं "STATISTICAL PROFILE OF SCHEDULED TRIBES IN INDIA, 2013" रिपोर्ट के आधार पर कुकी जनजाति पूर्वोत्तर भारत में पाई जाती है, न कि उत्तर प्रदेश में। यानदी (Yenadi) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में पाई जाती है, न कि राजस्थान में। पालियान (Paliyan) केरल में पाई जाती है, तथा पाल्लेयान (Palleyan) जनजाति तमिलनाडु एवं केरल में पायी जाती है। जबकि कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु में पाल्लीयान (Palliyan) जनजाति पाई जाती है। ओडिशा में खरिया जनजाति पाई जाती है, न कि केरिया।