प्रतिशत SSC- मैथ्स (Part-II)Total Questions: 501. प्रैक्टिकल आधारित विषय की एक परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं। थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और वाइवा के लिए इसमें से 40%, 30%, 20% और 10% तय किये गए हैं। एक छात्र को थ्योरी में 80%, प्रैक्टिकल में 70%, प्रोजेक्ट में 60% और वाइवा में 50% अंक आए। उसका कुल प्रतिशत ज्ञात करें। [SSC CHSL 09/07/2019 (Evening)](a) 70(b) 72(c) 68(d) 67Correct Answer: (a) 70Solution:2. सुधा ने अपनी मासिक आय का 12% एक अनाथालय में दान देने का निर्णय लिया। दान देने के दिन, उसने अपना निर्णय बदल लिया और 4800 रुपये दान दिए जो उसके द्वारा पूर्व में सोची गयी राशि का 80% था। उसकी मासिक आय का 27% ज्ञात करें । [SSC CHSL 04/07/2019 (Morning)](a) Rs. 13959(b) Rs. 11934(c) Rs. 14040(d) Rs. 13500Correct Answer: (d) Rs. 13500Solution:3. यदि 120 को x% कम करने से वही परिणाम आता है जो 40 को x% बढ़ाने से आता है, तो 210 का x%, 180 के (x+20) % से कितना प्रतिशत कम है ? [SSC CGL 04/06/2019 (Morning)](a) 33⅓(b) 18(c) 16⅔(d) 20Correct Answer: (c) 16⅔Solution:4. एक वस्तु की कीमत हर वर्ष 20% बढ़ जाती है। यदि तीसरे और चौथे वर्ष की कीमतों में 259.20 रुपये का अंतर है, तो दूसरे वर्ष के अंत में इसकी कीमत का 40% होगा : [SSC CHSL 03/06/2019 (Evening)](a) 484(b) 432(c) 384(d) 472Correct Answer: (b) 432Solution:5. एक परीक्षा में श्रेया को गणित में 90 में से 84 अंक, विज्ञान में 50 में से 45 अंक, कंप्यूटर विज्ञान में 25 में से 23 अंक तथा अंग्रेजी में 80 में से 68 अंक मिले। किस विषय में श्रेया का अंक प्रतिशत सर्वाधिक है ? [SSC CPO 16/03/2019 (Afternoon)](a) गणित(b) अंग्रेजी(c) विज्ञान(d) कंप्यूटर विज्ञानCorrect Answer: (a) गणितSolution:6. किसी विपणन एजेंट को एक माह में पहले 2,00,000 रुपये की बिक्री पर 2%, अगले 200000 रुपये की बिक्री पर 1.5% तथा बिक्री की शेष राशि पर 1% कमीशन मिलता है। यदि अप्रैल 2018 माह में उस एजेंट ने 5,68,000 रुपये की बिक्री की है, तो उसके द्वारा प्राप्त कमीशन ज्ञात करें। [SSC CPO 15/03/2019 (Morning)](a) Rs.8680(b) Rs.7730(c) Rs.8240(d) Rs.7105Correct Answer: (a) Rs.8680Solution:कुल कमीशन ⇒ 200000 × 2% + 200000 × 1.5% + 168000 × 1% = 8680 Rs.7. प्रत्येक 15% की दो क्रमिक वृद्धि, प्रत्येक 12% की दो क्रमिक कमी से कितने प्रतिशत अधिक है? (2 दशमलव स्थान तक पूर्णांकित) [SSC MTS 01/10/2024 (Morning)](a) 30.56%(b) 42.95%(c) 28.25%(d) 22.12%Correct Answer: (b) 42.95%Solution:8. ₹2,380 की राशि को दो भागों में उधार दिया जाता है, एक 25% वार्षिक पर और दूसरी 20% वार्षिक पर। यदि कुल वार्षिक आय ₹500 है, तो 25% की दर पर उधार दी गई राशि (₹ में) ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 07/10/2024 (Morning)](a) 320(b) 240(c) 480(d) 560Correct Answer: (c) 480Solution:9. एक कच्चे माल का मूल्य दो वर्षों में बराबर प्रतिशत में बढ़ा। इसका मूल्य ₹120 से बढ़कर ₹145.20 हो गया। बराबर वार्षिक प्रतिशत वृद्धि कितनी हुई है ? [SSC MTS 09/10/2024 (Evening)](a) 10.5%(b) 10%(c) 11.5%(d) 11%Correct Answer: (b) 10%Solution:10. एक शहर में स्कूलों की संख्या, शहर की जनसंख्या के अनुक्रमानुपाती है। 2020 में, 125 स्कूल थे और शहर की जनसंख्या 1,80,000 थी। 2023 में, शहर में स्कूलों की संख्या 180 है। 2020 से 2023 तक शहर की जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ? [SSC MTS 16/10/2024 (Morning)](a) 44%(b) 42%(c) 45%(d) 46%Correct Answer: (a) 44%Solution:Submit Quiz12345Next »