प्रतिशत SSC- मैथ्स (Part-II)Total Questions: 5021. एक चुनाव में गीता और श्यामा केवल दो प्रत्याशी थीं। थीं गीता को कुल मतों का 15% प्राप्त हुआ तथा श्यामा को 8700 मत प्राप्त हुए। 60% मतदाताओं ने दोनों प्रत्याशियों में से किसी को भी मत नहीं दिया। यह मानते हुए कि डाले गए सभी मत वैध थे, श्यामा को प्राप्त मतों का कुल प्रतिशत ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 12/11/2024 (Evening)](a) 22%(b) 23%(c) 24%(d) 25%Correct Answer: (d) 25%Solution:22. रवीश के पास ₹1500 थे। सुनैना के पास रवीश की तुलना में 24% अधिक पैसे थे, जबकि सनातन के पास सुनैना की तुलना में 10% कम पैसे थे। सनातन के पास कितने पैसे थे ? [SSC MTS 14/11/2024 (Morning)](a) ₹1,674(b) ₹1,664(c) ₹1,764(d) ₹1,774Correct Answer: (a) ₹1,674Solution:23. यदि किसी भिन्न का अंश 12% बढ़ जाता है और उसका हर 8% कम हो जाता है, तो भिन्न का मान 56/69 हो जाता है। मूल भिन्न ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 14/11/2024 (Evening)](a) 4/3(b) 3/2(c) 3/4(d) 2/3Correct Answer: (d) 2/3Solution:24. एक व्यक्ति प्रति माह ₹16,000 कमाता है और अपनी आय का 80% खर्च करता है और शेष राशि की बचत करता है। यदि उसकी आय में 20% और खर्च में 10% की वृद्धि हो जाती है, तो उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि की गणना करें। [SSC CGL 09/09/2024 (2nd Shift)](a) 140%(b) 90%(c) 120%(d) 60%Correct Answer: (d) 60%Solution:25. एक संख्या में पहले 12% की वृद्धि की जाती है और फिर 23% की वृद्धि की जाती है। इस प्रकार प्राप्त संख्या में, अब 34% की कमी की जाती है। मूल संख्या में कुल वृद्धि या कमी प्रतिशत (निकटतम पूर्णांक में) ज्ञात कीजिए। [SSC CGL 09/09/2024 (3rd Shift)](a) 10% वृद्धि(b) 9% कमी(c) 10% कमी(d) 9% वृद्धिCorrect Answer: (b) 9% कमीSolution:26. सुनीता और ममता के बीच एक चुनाव में, 85% मतदाताओं ने अपना मत डाले लेकिन 2% मत अवैध थे। यदि सुनीता को 64,974 मत मिले जो वैध मतों का 78% है, तो चुनाव में नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी? [SSC CGL 10/09/2024 (3rd Shift)](a) 1,25,000(b) 1,00,000(c) 1,65,000(d) 1,80,000Correct Answer: (b) 1,00,000Solution:27. दो उम्मीदवारों P और Q के बीच हुए एक चुनाव में, P को कुल वैध मतों के 78% मत प्राप्त हुए। यदि निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतों की संख्या 75,60,000 थी और 10% मतदाताओं ने अपने मत नहीं डाले और डाले गए 15% मत अवैध घोषित कर दिए गए, तो Q को प्राप्त वैध मतों की संख्या क्या थी ? [SSC CGL 11/09/2024 (1st Shift)](a) 1,41,372(b) 1,41,732(c) 12,72,348(d) 1,47,312Correct Answer: (c) 12,72,348Solution:28. मृदुला एक निश्चित मासिक वेतन के साथ अपनी नौकरी शुरू करती है और प्रत्येक वर्ष एक निश्चित वेतन वृद्धि अर्जित करती है। यदि उसका वेतन छह वर्ष की सेवा के बाद ₹28,400 था और पंद्रह वर्ष की सेवा के बाद ₹52,997 था, तो उसकी वार्षिक वेतन वृद्धि ज्ञात कीजिए। [SSC CGL 11/09/2024 (1st Shift)](a) ₹12,002(b) ₹1,200(c) ₹2,733(d) ₹1,824Correct Answer: (c) ₹2,733Solution:29. एक कर्मचारी के वेतन में पहले 25% की वृद्धि की जाती है, फिर 12% की कमी की जाती है। उसके वेतन में प्रतिशत परिवर्तन कितना है ? [SSC CGL 11/09/2024 (2nd Shift)](a) 10% वृद्धि(b) 13% वृद्धि(c) 10% कमी(d) 13% कमीCorrect Answer: (a) 10% वृद्धिSolution:30. एक महिला अपनी आय का 2/3 व्यय करती है। यदि उसकी आय में 18% की वृद्धि होती है और व्यय में 24% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ? [SSC CGL 11/09/2024 (3rd Shift)](a) 6%(b) 3%(c) 5%(d) 4%Correct Answer: (a) 6%Solution:Submit Quiz« Previous12345Next »