प्रतिशत SSC- मैथ्स (Part-VI)Total Questions: 5031. यदि किसी घनाभ की लंबाई और चौड़ाई दोनों में 12 प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाए, तो उसकी ऊंचाई में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए ताकि घनाभ का आयतन वही रहे? [SSC MTS 16/05/2023 (Afternoon)](a) 14.56 प्रतिशत(b) 24.72 प्रतिशत(c) 20.28 प्रतिशत(d) 28.44 प्रतिशतCorrect Answer: (c) 20.28 प्रतिशतSolution:32. यदि प्याज की कीमत Rs.60/kg से बढ़कर Rs. 75/kg हो जाती है, तो एक परिवार को प्याज की खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ताकि उनका खर्च अपरिवर्तित रहे? [SSC MTS 19/05/2023 (Evening)](a) 40%(b) 25%(c) 20%(d) 30%Correct Answer: (c) 20%Solution:33. एक पुरुष ने एक संख्या का 5/8 के स्थान पर 8/5 से गुणा किया। गणना में प्रतिशत त्रुटि कितनी है ? [SSC MTS 13/06/2023 (Afternoon)](a) 124%(b) 162%(c) 156%(d) 100%Correct Answer: (c) 156%Solution:34. विकास ने 3 परीक्षाएँ दीं। उसके द्वारा तीन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का क्रमशः अनुपात 3 : 5 : 6 है। तीन परीक्षाओं के अधिकतम अंकों का क्रमशः अनुपात 7 : 11 : 10 है। यदि उसने कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, तो कितनी परीक्षाओं में उसने 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं? [SSC MTS 13/06/2023 (Afternoon)](a) किसी में नहीं(b) 1(c) 3(d) 2Correct Answer: (b) 1Solution:35. यदि किसी संख्या के 30 प्रतिशत में से 60 घटाया जाए, तो परिणाम 120 आता है। संख्या का मान क्या है ? [SSC MTS 13/06/2023 (Evening)](a) 550(b) 600(c) 700(d) 630Correct Answer: (b) 600Solution:36. एक परीक्षा में 6000 छात्रों में से 60% लड़के और 90% लड़कियाँ उत्तीर्ण होती हैं। यदि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 65% था तो लड़कों की संख्या कितनी है ? [SSC MTS 20/06/2023 (Evening)](a) 3500(b) 5000(c) 4500(d) 5500Correct Answer: (b) 5000Solution:37. यदि P का 20 प्रतिशत Q के 40 प्रतिशत में जोड़ा जाए, तो परिणाम Q का 80 प्रतिशत आता है P, Q का कितना प्रतिशत है ? [SSC CHSL 09/03/2023 (1st Shift)](a) 125%(b) 200%(c) 225%(d) 150%Correct Answer: (b) 200%Solution:38. दो संख्याओं में से छोटी संख्या का 20 प्रतिशत बड़ी संख्या के 14 प्रतिशत के बराबर है। यदि दोनों संख्याओं का योग 8942 है, तो बड़ी संख्या का मान क्या है? [SSC CHSL 09/03/2023 (3rd Shift)](a) 4920(b) 5260(c) 5040(d) 5160Correct Answer: (b) 5260Solution:39. एक लोकसभा चुनाव में, दल A को कुल मतों के 30% मत प्राप्त हुए। दल B को कुल मतों के 25% मत प्राप्त हुए। दल C को शेष मत प्राप्त हुए और उन्हें दल A से 9000 अधिक मत प्राप्त हुए। दल B को प्राप्त हुए मतों की संख्या ज्ञात कीजिए। [SSC CHSL 10/03/2023 (2nd Shift)](a) 12000(b) 18000(c) 21000(d) 15000Correct Answer: (d) 15000Solution:40. एक वस्तु के मूल्य में 25 प्रतिशत की कमी की जाती है और इसलिए व्यय को समान रखने के लिए एक परिवार ने उस वस्तु की खपत में 20 kg की वृद्धि की। परिवार की पहले खपत कितनी थी? [SSC CHSL 13/03/2023 (1st Shift)](a) 60 kg(b) 55 kg(c) 75 kg(d) 45 kgCorrect Answer: (a) 60 kgSolution:Submit Quiz« Previous12345Next »