प्रतिशत SSC- मैथ्स

Total Questions: 50

41. फलों के एक टोकरे में हर 25 फलों पर एक खराब फल है। खराब हो चुके फलों के 60% की बिक्री हो गयी। यदि विक्रेता ने 48 खराब फलों की बिक्री की थी, तो टोकरे में फलों की संख्या थी । [SSC CHSL 14/10/2020 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 2000
Solution:

42. यदि किसी घन के प्रत्येक किनारे को 10% बढ़ा दिया जाता है, तो इसके पृष्ठ क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ? [SSC CHSL 13/10/2020 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 21%
Solution:

43. एक विद्यालय में, 4% छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले 10% छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके। शेष छात्रों में से, 50% को डिस्टिंक्शन अंक मिले तथा 432 छात्र परीक्षा तो पास कर गए लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिले। विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या कितनी है ? [SSC CGL 06/03/2020 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 1000
Solution:

44. A, B तथा C अपने वेतन का क्रमशः 8%, 7% तथा 9% भाग एक पुण्यार्थ ट्रस्ट में दान कर देते हैं। A और B के वेतन समान हैं तथा उनके दान में 259 रुपये का अंतर है। A और B का कुल दान C के दान से 1,185 रुपये अधिक है। A और C का कुल दान A, B तथा C के कुल वेतन का कितना प्रतिशत है ? [SSC CGL 04/03/2020 (Evening)]

Correct Answer: (b) 5.8%
Solution:

45. शहर B की जनसंख्या शहर A की जनसंख्या से 300% अधिक है। अगले दो वर्षों में, A की जनसंख्या में x% प्रति वर्ष की वृद्धि होती है और B की जनसंख्या में प्रति वर्ष समान प्रतिशत की कमी होती है। 2 वर्ष बाद, यदि A और B की जनसंख्या समान हो जाती है, तो x का मान _________ होता है। [SSC CPO 13/12/2019 (Evening)]

Correct Answer: (d) 33⅓
Solution:

46. एक व्यक्ति का मासिक वेतन 50,000 रुपये था। वह तीन मदों पर खर्च करता था -व्यक्तिगत एवं पारिवारिक व्यय (E), कर (T) और परोपकार (P) तथा शेष राशि उसकी बचत थी । E आय का 50%, T, E का 20% और P, T का 15% था। जब उसकी आय 40% बढ़ गयी, तो उसने E के औसत स्तर को बनाए रखा, लेकिन T, E का 30% और P, T का 20% हो गया। उसकी नयी बचत पहले की बचत से कितने प्रतिशत अधिक या कम है ? (दशमलव के एक स्थान तक) [SSC CPO 09/12/19 (Morning)]

Correct Answer: (a) 16.4% अधिक
Solution:

47. किसी परीक्षा में, A ने B से 10% अधिक अंक हासिल किये। B ने C से 20% अधिक अंक प्राप्त किया और C ने D से 32% कम अंक प्राप्त किया। यदि A को C से 272 अंक अधिक मिले, तो B के द्वारा प्राप्त किये गए अंक ज्ञात करें । [SSC CGL Tier II (13/09/2019)]

Correct Answer: (c) 1020
Solution:

48. यदि A, B से 28% अधिक है और C, A और B के योग से 25% कम है, तो C, A से कितना प्रतिशत (एक दशमलव स्थान तक सही) अधिक होगा ? [SSC CGL Tier II (11/09/2019)]

Correct Answer: (d) 33.6%
Solution:

49. जब एक वस्तु की कीमत 25% कम कर दी गयी, तो इसकी बिक्री x% बढ़ गयी। यदि राजस्व प्राप्ति में 20% की वृद्धि हो, तो x का मान क्या होगा ? [SSC CGL Tier II (11/09/2019)]

Correct Answer: (b) 60%
Solution:

50. एक से बड़ी किसी संख्या के संदर्भ में, इसके (संख्या) तथा इसके व्युत्क्रम के बीच का अंतर इसके तथा इसके व्युत्क्रम के योग का 25% है। संख्या का चौथा घात (fourth power) इसके वर्ग से कितना प्रतिशत (दशमलव के एक स्थान तक) अधिक है ? [SSC CHSL 11/07/2019 (Morning)]

Correct Answer: (d) 66.7
Solution: