☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
प्रत्यय (Part-2)
📆 April 3, 2025
Total Questions: 50
1.
'रसोइया' में प्रत्यय है-
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]
(a) या
(b) इया
(c) आ
(d) रस
Correct Answer:
(b) इया
Solution:
'रसोइया' में 'इया' प्रत्यय का प्रयोग हुआ है।
2.
"शैव" शब्द में कौन-सा प्रत्यय उपयोग हुआ है?
[CISF परीक्षा, 2023]
(a) व
(b) अ
(c) वै
(d) वा
Correct Answer:
(b) अ
Solution:
'शैव' शब्द में 'अ' प्रत्यय है। शैव शब्द विशेषण बनाने वाले तद्धित प्रत्यय 'अ' का उदाहरण है। मानव, पार्थिव, सूर इत्यादि शब्दों में 'अ' प्रत्यय है, जो विशेषण बनाने वाले तद्धित प्रत्यय के अन्तर्गत् आएगा।
3.
'स्वर्णिम' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेिबिल निरस्त परीक्षा, 2024]
(a) सु
(b) णिम
(c) म
(d) इम
Correct Answer:
(d) इम
Solution:
'स्वर्णिम' विशेषण शब्द है, जो स्वर्ण विशेष्य में 'इम' प्रत्यय के जुड़ने से बना है। अन्तिम तथा अग्रिम शब्द भी 'इम' प्रत्यय से बने हैं।
4.
'ई' प्रत्यय किस शब्द में नहीं है?
[P.G.T. परीक्षा, 2004]
(a) तेली
(b) चमेली
(c) माली
(d) अलबेली
Correct Answer:
(b) चमेली
Solution:
'चमेली' शब्द में 'ई' प्रत्यय नहीं है। शेष शब्दों में 'ई' प्रत्यय है।
5.
'बच्चा' में 'पन' प्रत्यय जोड़ने से निर्मित शब्द है-
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]
(a) बच्चापन
(b) बचावन
(c) बचावपन
(d) बचपन
Correct Answer:
(d) बचपन
Solution:
'बच्चा' में 'पन' प्रत्यय जोड़ने से निर्मित शब्द 'बचपन' है। 'पन' हिन्दी का भाववाचक तद्धित प्रत्यय है, जिसे संज्ञा या विशेषण में जोड़कर भाववाचक संज्ञाएँ बनाई जाती हैं। जैसे- काला (विशेषण) + पन = कालापन, लड़का (संज्ञा) पन = लड़कपन ।
6.
निम्नलिखित में से किस शब्द में 'नी' प्रत्यय नहीं लगा है?
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]
(a) शेरनी
(b) मोरनी
(c) नौकरानी
(d) कुटनी
Correct Answer:
(c) नौकरानी
Solution:
'नौकरानी' में 'नी' प्रत्यय नहीं, बल्कि 'आनी' प्रत्यय लगा है। शेरनी, मोरनी एवं कुटनी में 'नी' प्रत्यय लगा है।
7.
'भलाई' में प्रत्यय है-
[UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]
(a) ई
(b) आई
(c) लाई
(d) भ
Correct Answer:
(b) आई
Solution:
'भलाई' में 'आई' प्रत्यय है। यह तद्धित प्रत्यय है। तद्धित प्रत्यय का प्रयोग क्रिया एवं धातुओं में किया जाता है।
8.
' भौतिकी' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[उ.प्र.पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]
(a) की
(b) ई
(c) इकी
(d) क
Correct Answer:
(c) इकी
Solution:
'भौतिकी' शब्द में 'भूत' मूल शब्द है तथा 'इकी प्रत्यय है, जबकि भौतिक शब्द में 'भूत' मूल शब्द है तथा 'इक' प्रत्यय है।
9.
प्रत्यय के योग से बना शब्द कौन-सा है?
[Haryana.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]
(a) सुगन्ध
(b) अपमान
(c) मालिन
(d) अनुकूल
Correct Answer:
(c) मालिन
Solution:
'मालिन' में 'इन' प्रत्यय लगा हुआ है।
10.
'देवर' को स्त्री वाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे?
[MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)]
(a) आई
(b) आनी
(c) अनि
(d) आवर
Correct Answer:
(b) आनी
Solution:
'देवर' को स्त्री वाचक बनाने के लिए 'आनी' प्रत्यय का प्रयोग होगा।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-3
Nuclear physics -(1)
Optics part (2)
Sound
Optics part (3)