☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
प्रत्यय
📆 March 29, 2025
परिभाषा
Total Questions: 50
11.
'बैठक' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)]
(a) बै
(b) बैठ
(c) अक
(d) क
Correct Answer:
(d) क
Solution:
'बैठक' शब्द में 'क' प्रत्यय लगा है। 'क' कृत् प्रत्यय है। कृत् प्रत्ययों से भाववाचक, करणवाचक, कर्तृवाचक संज्ञाएँ और विशेषण बनते हैं।
12.
'जलना' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)]
(a) अन
(b) अना
(c) ना
(d) आन
Correct Answer:
(b) अना
Solution:
'जलना' शब्द में 'अना' प्रत्यय का प्रयोग हुआ है। इस प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द हैं- घटना, वेदना, वन्दना, तुलना इत्यादि।
13.
मिलाप शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (II-पाली) UPSSSC Forest guard - 2021]
(a) मिल
(b) आप
(c) अप
(d) लाप
Correct Answer:
(b) आप
Solution:
'मिलाप' शब्द में 'आप' प्रत्यय है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे 'प्रत्यय' कहते हैं। प्रत्यय दो शब्दों से बना है- प्रति अय। प्रति का अर्थ 'साथ में' 'पर, 'बाद में' है और 'अय' का अर्थ 'चलने वाला या लगने वाला'।
14.
"हारा" प्रत्यय के साथ कौन-सा शब्द बनेगा?
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) सर्वहारा
(b) मरमरा
(c) विकल्पों में से सभी
(d) सुनहरा
Correct Answer:
(a) सर्वहारा
Solution:
'हारा' प्रत्यय के साथ 'सर्वहारा' शब्द बनता है। सर्वहारा शब्द में 'सर्व' मूल शब्द है।
15.
'बिकाऊ' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) आना
(b) आऊ
(c) आई
(d) बिक
Correct Answer:
(b) आऊ
Solution:
'बिकाऊ' शब्द में 'आऊ' प्रत्यय है। यह विशेषण शब्द है, जो बिकना शब्द में आऊ प्रत्यय के जुड़ने से बना है। चलाऊ, बनाऊ, कमाऊ तथा उबाऊ शब्दों में भी 'आऊ' प्रत्यय है।
16.
निम्नलिखित में से कौन-सा पद 'ऐया' प्रत्यय लगने से बना है?
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) डतया
(b) खेवैया
(c) रावेय
(d) बाचय
Correct Answer:
(b) खेवैया
Solution:
डतया, खेवैया, रावेय तथा बाचय में से 'खेवैया' शब्द में 'ऐया' प्रत्यय लगा है। इसमें मूल शब्द खेव है। इसी प्रकार 'बचैया' शब्द में भी 'ऐया' प्रत्यय लगा है। इसमें 'बच' मूल शब्द है।
17.
'बनाकर' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]
(a) ब
(b) कर
(c) र
(d) अर
Correct Answer:
(b) कर
Solution:
'बनाकर' शब्द में 'कर' प्रत्यय है तथा मूल शब्द 'बना' है। 'कर' प्रत्यय से बने अन्य शब्द हैं- पढ़कर, विशेषकर, दिनकर, खासकर इत्यादि।
18.
'तरावट' शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय निम्न में से कौन-सा है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]
(a) तराव + ट
(b) तरा + आवट
(c) तरा + वट
(d) तर + आवट
Correct Answer:
(d) तर + आवट
Solution:
'तरावट' शब्द का अर्थ है- भीगा हुआ/गीलापन। इसमें 'तर' मूल शब्द तथा 'आवट' प्रत्यय है।
19.
'चिल्लाहट' में कौन-सा प्रत्यय है?
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]
(a) आहट
(b) हट
(c) चिल्ला
(d) चि
Correct Answer:
(a) आहट
Solution:
'चिल्लाहट' शब्द में 'चिल्ल' धातु/मूल शब्द है तथा आहट प्रत्यय है। 'चिल्लाहट' भाववाचक संज्ञा शब्द है।
20.
'पाण्डव' शब्द में इनमें से प्रयुक्त प्रत्यय है -
[AE (UPPSC) 2021]
(a) अव
(b) अ
(c) व
(d) इनमें से कोइ नहीं
Correct Answer:
(b) अ
Solution:
पाण्डव शब्द में 'अ' प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है। पाण्डु + अ = पाण्डव। 'अ' प्रत्यय से बने अन्य शब्द कौरव, मानव, वसुदेव हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
Physical Properties of Matter
Heat and Thermodynamics part-(2)
Nuclear physics-part (2)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-1