Correct Answer: (d) गुजरात - नारायणी
Solution:भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात में प्रमुख गर्म झरनें हैं- चबसार, कैम्बे वेल्स, गोधा, हरसान, कावा, खेड़ापाद, खार, मक्तापुर, वरहा, मीणपुर, उनाई, तुवा, तुलसीश्याम, सवरकुंडला, लसुन्दरा, लालपुर, ढोलेरा। नारायणी गर्म झरना गुजरात में नहीं है। मणिकर्ण हिमाचल प्रदेश में, तप्तापानी ओडिशा में एवं वज्रेश्वरी महाराष्ट्र में स्थित गर्म झरना है।