प्रपात और झीलेंTotal Questions: 4531. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मीठे पानी की झील है? [67th B.P.S.C. (Pre) 2022](a) चिल्का(b) सांभर(c) वूलर(d) लोकताक(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिकSolution:दिए गए विकल्पों में वूलर (जम्मू-कश्मीर) तथा लोकटक (लोकताक) (मणिपुर) मीठे पानी की झीलें हैं, जबकि चिल्का (ओडिशा) एवं सांभर (राजस्थान) खारे पानी की झीलें हैं।32. अमृतधारा जलप्रपात किस नदी पर है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019](a) मनियारी नदी(b) महानदी(c) इन्द्रावती नदी(d) हसदो नदीCorrect Answer: (d) हसदो नदीSolution:अमृतधारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य में हसदेव (हसदो) नदी पर है। यह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में है जहां प्रतिवर्ष • महाशिवरात्रि के अवसर पर अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है।33. भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010](a) बरकाना प्रपात(b) चित्रकूट प्रपात(c) रजत प्रपात(d) केवटी प्रपातCorrect Answer: (b) चित्रकूट प्रपातSolution:चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जगदलपुर के पास इन्द्रावती नदी पर अवस्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 90 फीट है तथा इसे 'भारत का नियाग्रा' प्रपात के रूप में भी जाना जाता है।34. "चित्रकोट" जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है? [U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016](a) यमुना नदी पर(b) मंदाकिनी नदी पर(c) इंद्रावती नदी पर(d) नर्मदा नदी परCorrect Answer: (c) इंद्रावती नदी परSolution:चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जगदलपुर के पास इन्द्रावती नदी पर अवस्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 90 फीट है तथा इसे 'भारत का नियाग्रा' प्रपात के रूप में भी जाना जाता है।35. चित्रकोट जलप्रपात स्थित है - [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017](a) चित्रकूट में(b) बस्तर में(c) जबलपुर में(d) बांदा मेंCorrect Answer: (b) बस्तर मेंSolution:चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जगदलपुर के पास इन्द्रावती नदी पर अवस्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 90 फीट है तथा इसे 'भारत का नियाग्रा' प्रपात के रूप में भी जाना जाता है।36. भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014](a) धुआंधार प्रपात(b) दूधसागर प्रपात(c) नोहकालीकई प्रपात(d) लैंडसिंग प्रपातCorrect Answer: (b) दूधसागर प्रपातSolution:दूधसागर जलप्रपात, गोवा में स्थित है। यह गोवा में मांडवी नदी पर स्थित है।37. भेड़ाघाट पर कौन-सा जलप्रपात स्थित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016](a) धुआंधार(b) दुग्धधारा(c) कपिलधारा(d) चचाईCorrect Answer: (a) धुआंधारSolution:मध्य प्रदेश में धुआंधार जलप्रपात भेड़ाघाट पर स्थित है। यह जबलपुर जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 30 मीटर (98 फीट) है। यह प्रपात नर्मदा नदी पर स्थित है।38. निम्नलिखित में से कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2015](a) 335 मीटर(b) 337 मीटर(c) 399 मीटर(d) 455 मीटरCorrect Answer: (d) 455 मीटरSolution:प्रश्नकाल में विश्व जलप्रपात डेटाबेस के अनुसार, कुंचीकल जल प्रपात की ऊंचाई 455 मीटर थी। वर्तमान में विश्व जलप्रपात डेटाबेस के अनुसार, कुंचीकल जलप्रपात की ऊंचाई 183 मी. है।39. वेम्बनाद झील है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1997](a) आंध्र प्रदेश में(b) केरल में(c) ओडिशा में(d) तमिलनाडु मेंCorrect Answer: (b) केरल मेंSolution:वेम्बनाद झील (vembanad lake) केरल की सबसे बड़ी झील है। यह 83.72 किमी. लंबी तथा 14.48 किमी. चौड़ी है। केरल के कोट्टायम, अलप्पुझा व एर्नाकुलम जिलों से वेम्बनाद झील घिरा है।40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लैगून नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2002](a) अष्टमुडी झील(b) चिल्का झील(c) पेरियार झील(d) पुलिकट झीलCorrect Answer: (c) पेरियार झीलSolution:समुद्र से पृथक होकर तटीय क्षेत्रों में निर्मित छिछली खारे पानी की झीलें लैगून झीलें कहलाती हैं। पेरियार झील-55 वर्ग किमी. क्षेत्रफल की एक कृत्रिम झील है। अतः यह लैगून नहीं है। पेरियार झील पेरियार नदी से जल प्राप्त करती है।Submit Quiz« Previous12345Next »