Correct Answer: (a) सिमिलीपाल
Note: पहले यूनेस्को के मैन एंड बायोस्फीयर (MAB) कार्यक्रम के तहत जैव अभयारण्य के विश्व तंत्र की सूची में भारत से नीलगिरि, सुंदरबन, मन्नार की खाड़ी एवं नंदा देवी के जैव अभयारण्य ही शामिल थे। मई, 2009 में यूनेस्को द्वारा 17 देशों के 22 नए जैव अभयारण्यों को इस सूची में शामिल करने की घोषणा की गई, जिसमें भारत के सिमिली- पाल, पंचमढ़ी और नोकरेक के जैव अभयारण्य शामिल हैं। वर्तमान में इस सूची में भारत के कुल 12 जैव अभयारण्य शामिल हैं, जिसमें पन्ना (2020) सबसे नवीनतम है। जून, 2023 में यूनेस्को द्वारा 9 देशों के 10 नए जैव अभयारण्य को शामिल करने की घोषणा की गई है।