Correct Answer: (d) जे. परकिन्स : पेनिसिलीन
Solution:पेनिसिलीन एंटीबायोटिक का एक समूह है, जिसकी व्युत्पत्ति पेनिसिलियम कवक से हुई है। सभी पेनिसिलीन बीटा-लैक्टेम एंटीबायटिक होते हैं तथा ऐसे जीवाणुगत संक्रमण के इलाज में प्रयोग में लाए जाते हैं, जो आमतौर पर ग्राम-पॉजिटिव जीवधारियों के कारण होते हैं। पेनिसिलीन की खोज का श्रेय वर्ष 1928 में स्कॉटिश वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता एलेक्जेंडर फ्लेमिंग को जाता है।