Correct Answer: (b) प्रकाश गति का
Solution:आइंस्टीन का प्रसिद्ध समीकरण E = mc² ऊर्जा (E) और द्रव्यमान (m) के बीच संबंध को दर्शाता है। इसमें, 'E' ऊर्जा है, 'm' द्रव्यमान है, और 'c' निर्वात में प्रकाश की गति (speed of light in vacuum) है, जो एक स्थिरांक (constant) भी है। यह समीकरण विशेष आपेक्षिकता के सिद्धांत का एक मूलभूत परिणाम है।