Correct Answer: (d) कथकली
Solution:प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और प्रशिक्षक मृणालिनी साराभाई भरतनाट्यम और कथकली नृत्य की नृत्यांगना थीं। मृणालिनी साराभाई नृत्य, नाटक, संगीत तथा कठपुतली का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध संस्थान दर्पण एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की संस्थापक थीं।