Solution:ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) 2022 के अनुसार, भारत का स्थान 107वाँ था, जो 121 देशों में दर्ज किया गया।
यह रिपोर्ट Concern Worldwide और Welthungerhilfe द्वारा प्रकाशित की गई थी।
भारत की स्थिति अपने पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी पीछे रही।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बच्चों में कुपोषण (wasting) और अल्पपोषण (undernourishment) प्रमुख चिंताएँ हैं।