प्रमुख सूचकांक

Total Questions: 13

11. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI), 2022 के अनुसार, भारत ....... स्थान पर है। [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 107वें
Solution:

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) 2022 के अनुसार, भारत का स्थान 107वाँ था, जो 121 देशों में दर्ज किया गया।

यह रिपोर्ट Concern Worldwide और Welthungerhilfe द्वारा प्रकाशित की गई थी।
भारत की स्थिति अपने पड़ोसी देशों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी पीछे रही।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बच्चों में कुपोषण (wasting) और अल्पपोषण (undernourishment) प्रमुख चिंताएँ हैं।

12. मानव विकास सूचकांक के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन गलत है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) जन्म दर और मृत्यु दर मानव विकास सूचकांक (HDI) के महत्वपूर्ण घटक हैं।
Solution:

HDI के तीन प्रमुख घटक हैं —

  1. जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy at Birth)
  2. शिक्षा स्तर (Education Index – औसत व अपेक्षित स्कूली वर्ष)
  3. आय स्तर (GNI per capita, PPP के आधार पर)

    जन्म दर और मृत्यु दर HDI में सीधे शामिल नहीं हैं; ये केवल जनसांख्यिकीय सूचक हैं।

13. जीवन सूचकांक की भौतिक गुणवत्ता में निम्नलिखित में से कौन-सा संकेतक शामिल नहीं है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लिंग विकास सूचकांक
Solution:

PQLI (भौतिक जीवन गुणवत्ता सूचकांक) तीन घटकों पर आधारित होता है —

  1. साक्षरता दर (Literacy Rate)
  2. शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate)
  3. जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy)

    लिंग विकास सूचकांक (Gender Development Index) PQLI का हिस्सा नहीं है; यह संयुक्त राष्ट्र का एक अलग सूचकांक है जो लैंगिक समानता को मापता है।