Correct Answer: (c) प्रमाण पत्र
Solution:शब्द 'Testimonial' का हिन्दी अनुवाद गवाही, प्रदान, प्रमाण-पत्र, भेंट, विवरण, उपहार, तथा प्रशंसा पत्र होता है। इस आधार पर इस प्रश्न का अभीष्ट उत्तर 'प्रमाण-पत्र' हुआ लेकिन UPSSSC ने अपने उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है।