प्रशासनिक/हिन्दी-अंग्रेज़ी शब्दावली

Total Questions: 23

11. 'Mass consumption (मास कंजम्पशन)' का हिन्दी पर्याय कौन-सा है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (c) व्यापक उपभोग
Solution:Mass Consumption (मास कंजम्पशन) का हिन्दी पर्याय व्यापक उपभोग होता है। मास कम्यूनिकेशन का हिन्दी पर्याय जनसंचार होता है।

12. 'Administrative control (एडमिनिस्ट्रेटिव कन्ट्रोल)' का हिन्दी पर्याय कौन-सा है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (d) प्रशासनिक नियन्त्रण
Solution:'Administrative Control' (एडमिनिस्ट्रेटिव कन्ट्रोल) का हिन्दी पर्याय प्रशासनिक नियन्त्रण होता है।

अन्य महत्त्वपूर्ण शब्द

  • प्रशासनिक कार्रवाई- Administrative Action
  • प्रशासनिक सुविधा- Administrative Convenience
  • प्रशासनिक योग्यता- Administrative Ability

13. वाक्य में प्रयुक्त लोकोक्ति का उचित शाब्दिक अर्थ - [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

FRESH-BLOOD

 

Correct Answer: (c) नया खून
Solution:'FRESH-BLOOD' लोकोक्ति का तात्पर्य है- 'नए युवा' (नया खून) 'नया सदस्य'।

14. भावयुक्त शुद्ध अनुवाद चुनिए- 'I was over-joyed' [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) मेरा दिल बाग-बाग हो गया।
Solution:'I was over- joyed' का भावयुक्त शुद्ध अनुवाद 'मेरा दिल बाग-बाग हो गया' है। विकल्प (a) सही होता, यदि उल्लिसित के स्थान पर उल्लसित होता।

15. Agenda is sent herewith ..... के लिए हिन्दी में होगा- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)]

Correct Answer: (a) कार्यसूची साथ भेजी जा रही है
Solution:Agenda is sent herewith ..... इस वाक्य का शुद्ध हिन्दी अनुवाद होगा-'कार्यसूची साथ भेजी जा रही है'।

16. Testimonial का हिन्दी अनुवाद है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-I परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) प्रमाण पत्र
Solution:शब्द 'Testimonial' का हिन्दी अनुवाद गवाही, प्रदान, प्रमाण-पत्र, भेंट, विवरण, उपहार, तथा प्रशंसा पत्र होता है। इस आधार पर इस प्रश्न का अभीष्ट उत्तर 'प्रमाण-पत्र' हुआ लेकिन UPSSSC ने अपने उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है।

17. अधिसूचना का अँग्रेज़ी अनुवाद है- [AUPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-I परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (d) Notification
Solution:शब्द 'अधिसूचना' का अँग्रेजी अनुवाद 'Notification' है।

18. AMENDMENT' के लिए सटीक हिन्दी अनुवाद है : [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (b) संशोधन
Solution:शब्द 'AMENDMENT' के लिए सटीक हिन्दी अनुवाद 'संशोधन' है।

19. 'Application may be rejected' - वाक्य का उचित हिन्दी अनुवाद क्या होगा ? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (d) आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
Solution:'Application may be rejected' वाक्य का शुद्ध हिन्दी अनुवाद है- 'आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है'।

20. 'प्राधिकारी' के लिए सटीक अँग्रेज़ी शब्द है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (b) AUTHORITY
Solution:शब्द 'प्राधिकारी' के लिए सटीक अँग्रेज़ी शब्द 'AUTHORITY' है। शब्द 'अधिकारी' के लिए 'OFFICER' और शब्द 'स्वामी' के लिए 'PROPRIETOR' सटीक अँग्रेज़ी शब्द हैं।