Correct Answer: (a) 1, 2 एवं 3
Solution:हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ वनस्पति में परिवर्तन आता जाता है, साथ ही जैव-विविधता में भी कमी देखने को मिलती है। इस परिवर्तन के प्रमुख कारणों में ऊंचाई, तापमान में गिरावट, वर्षा में परिवर्तन, मिट्टी का अनुउपजाऊ होना, वायुमंडलीय दबाव कम होना तथा हवा का हल्का होना शामिल है। इसके अतिरिक्त ऊंचाई बढ़ने के साथ भू क्षेत्र का कम होना, जलवायु में परिवर्तन तथ्था अक्षांशीय स्थिति का भी प्रभाव पड़ता है। नोट- इस प्रश्न का उत्तर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने संशोधित उत्तर-पत्रक में विलोपित दर्शाया था। अर्थात इस प्रश्न को छोड़कर मूल्यांकन किया गया।