Correct Answer: (d) चंद्रगुप्त II
Solution:चंद्रगुप्त द्वितीय गुप्तकालीन महान शासक थे, जिनकी उपाधि विक्रमादित्य थी। इनके नवरत्नों की प्रसिद्धि सर्वकालिक रही है। नवरत्नों में सर्वोत्कृष्ट महाकवि कालिदास थे, जबकि क्षपणक रत्न फलित ज्योतिषी (Astrologer) थे।