Correct Answer: (c) सूर्य मंदिर, कोणार्क
Solution:सूर्य मंदिर, कोणार्क को ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से भी जाना जाता है। पुरी (ओडिशा) स्थित कोणार्क का विशाल सूर्यदेव का मंदिर नरसिंह देववर्मन प्रथम ने बनवाया था। 13वीं शताब्दी ई. में निर्मित यह मंदिर अपनी विशिष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध है। इसे यूनेस्को द्वारा वर्ष 1984 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है।