प्राचीन साहित्य एवं साहित्यकार (UPPCS) (Part-2)Total Questions: 301. कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005](a) मृच्छकटिकम्(b) मेघदूतम्(c) ऋतुसंहारम्(d) विक्रमोर्वशीयम्Correct Answer: (a) मृच्छकटिकम्Solution:'मृच्छकटिकम्' कालिदास की नहीं, बल्कि शूद्रक की रचना है।2. कालिदास द्वारा रचित 'मालविकाग्निमित्र' नाटक का नायक था- [U.P.P.C.S. (Pre) 1998](a) पुष्यमित्र शुंग(b) गौतमीपुत्र शातकर्णि(c) अग्निमित्र(d) चंद्रगुप्त IICorrect Answer: (c) अग्निमित्रSolution:कालिदास द्वारा रचित 'मालविकाग्निमित्रम्' पांच अंकों का नाटक है, जिसमें मालविका और अग्निमित्र की प्रणय कथा वर्णित है। अग्निमित्र शुंग शासक, पुष्यमित्र शुंग का पुत्र था।3. प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश के संस्थापक के पुत्र की प्रेम कहानी है? [I.A.S. (Pre) 2016](a) स्वप्नवासवदत्ता(b) मालविकाग्निमित्र(c) मेघदूत(d) रत्नावलीCorrect Answer: (b) मालविकाग्निमित्रSolution:कालिदास द्वारा रचित 'मालविकाग्निमित्रम्' पांच अंकों का नाटक है, जिसमें मालविका और अग्निमित्र की प्रणय कथा वर्णित है। अग्निमित्र शुंग शासक, पुष्यमित्र शुंग का पुत्र था।4. 'स्वप्नवासवदत्ता' के लेखक हैं- [43rd B.P.S.C. (Pre) 1999](a) कालिदास(b) भास(c) भवभूति(d) राजशेखरCorrect Answer: (b) भासSolution:महाकवि भास के नाम से 13 नाटक उपलब्ध हुए हैं, जिन्हें टी. गणपति शास्त्री ने त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) से प्रकाशित कराया था। स्वप्नवास- वदत्ता और चारुदत्त महाकवि भास की प्रमुख रचना है।5. 'गीत गोविंद' काव्य के रचयिता कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997 & Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007](a) जयदेव(b) सूरदास(c) केशव(d) मीराCorrect Answer: (a) जयदेवSolution:गीत गोविंद के रचयिता जयदेव बंगाल के अंतिम सेन शासक लक्ष्मणसेन के आश्रित महाकवि थे। अतः जयदेव ने बारहवीं शताब्दी में गीत गोविंद की रचना की है। इसे गीतिकाव्य कहना उचित होगा। इसमें 12 सर्ग हैं तथा प्रत्येक सर्ग गीतों से समन्वित हैं।6. गीत गोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे ? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999](a) धर्मपाल(b) देवपाल(c) विजयसेन(d) लक्ष्मणसेनCorrect Answer: (d) लक्ष्मणसेनSolution:गीत गोविंद के रचयिता जयदेव बंगाल के अंतिम सेन शासक लक्ष्मणसेन के आश्रित महाकवि थे। अतः जयदेव ने बारहवीं शताब्दी में गीत गोविंद की रचना की है। इसे गीतिकाव्य कहना उचित होगा। इसमें 12 सर्ग हैं तथा प्रत्येक सर्ग गीतों से समन्वित हैं।7. 'गीत गोविंद' का रचयिता कौन था? [U.P.P.C.S. (Pre) 2010](a) धोयी(b) गोवर्द्धनाचार्य(c) जयदेव(d) लक्ष्मणसेनCorrect Answer: (c) जयदेवSolution:गीत गोविंद के रचयिता जयदेव बंगाल के अंतिम सेन शासक लक्ष्मणसेन के आश्रित महाकवि थे। अतः जयदेव ने बारहवीं शताब्दी में गीत गोविंद की रचना की है। इसे गीतिकाव्य कहना उचित होगा। इसमें 12 सर्ग हैं तथा प्रत्येक सर्ग गीतों से समन्वित हैं।8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]सूची-I (रचनाएं)सूची-II (विषय)A. अष्टांग-संग्रह1. नाट्यकलाB. दशरूपक2. व्याकरणC. लीलावती3. गणितD. महाभाष्य4. आयुर्विज्ञानकूट :(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:अष्टांग-संग्रह आयुर्विज्ञान से, दशरूपक नाट्यकला से, लीलावती गणित से एवं महाभाष्य व्याकरण से संबंधित ग्रंथ है।9. 'तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं', यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1992](a) अष्टाध्यायी(b) महाभाष्य(c) गीता(d) महाभारतCorrect Answer: (c) गीताSolution:कर्म सिद्धांत पर विशेष बल देते हुए गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि 'तुम्हारा अधिकार सिर्फ कर्म करने पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं'- (कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन्......)।10. उस स्रोत का नाम बताइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों के बारे में मौन है? [B.P.S.C. (Pre) 1994](a) संगम साहित्य(b) मिलिंदपन्हो(c) जातक कथाएं(d) उपर्युक्त सभीCorrect Answer: (a) संगम साहित्यSolution:संगम साहित्य मुख्यतः सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों से संबंधित दक्षिण भारत की प्राचीनतम साहित्यिक रचनाएं हैं, जो भारत के व्यापारिक मार्गों के संबंध में प्रायः मौन हैं। ध्यातव्य है कि मिलिंदपन्हो एवं जातक कथाओं में तत्कालीन व्यापारिक मार्गों का विशद वर्णन प्राप्त होता है।Submit Quiz123Next »