Correct Answer: (b) इंद्र
Note: सातवीं आठवीं सदी में जिस तरह समाज असमान कोटि में बंटा था, उसी तरह से देवगण भी असमान कोटियों में बांट दिए गए थे। हम इस काल में पांच देवताओं की पूजा का प्रचलन पाते हैं, जो सम्मिलित रूप से पंचदेवता कहलाते हैं, इसके अंतर्गत शिव, ब्रह्मा, गणपति, विष्णु, और शक्ति को शामिल किया गया था।