Correct Answer: (1) चूना पत्थर
Note: हरियाणा का महेन्द्रगढ़ खनिज संसाधन की दृष्टि से काफी समृद्ध है। यहाँ पर मुख्यतः चूना पत्थर, लौह-अयस्क, एस्बेस्टस, कायनाइट आदि पाए जाते हैं। परन्तु यह औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ा जिला है रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ जो औद्योगिक इकाईयाँ थी उनमें अधिकांश रेवाड़ी जिले में चली गई।
चीनी मिट्टीः यह गुरुग्राम जिले के गाँवों अलीपुर, नाथूपुर, सिकन्दपुर, भोंडसी, कासण और धमड़ौज, मेवात जिले के गाँव इण्डरी व घोसागढ़ तथा फरीदाबाद जिले के गाँव अनंगपुर में पाई जाती है। सिकन्दरपुर में प्राकृतिक रूप में पाया जाता है।
ताँबाः नारनौल के तीणवली व अन्य पहाड़ियों, घाटासेर और खालरा की पहाड़ियों, बिहाली रिज के पूर्वी भाग, भिवानी जिले की खुडाणा की पहाड़ियों तथा खुड़ाणा-राजावास व खुड़ाणा-सुरहेती पर्वतमालाओं में पाया जाता है।
चूना पत्थरः मोरनी-शिवालिक पहाड़ियों में मल्ला, टुण्डा पत्थर-जौनपुर, शेरला,
डबस, झकरोह और खडक-बनोलू क्षेत्रों में पाया जाता है।