☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
फील्ड इनवेस्टिगेटर परीक्षा 2016
📆 December 2, 2024
Total Questions: 100
21.
कौन-सा भारतीय राज्य 2016 की दक्षिण एशियाई रग्बी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
(1) मध्य प्रदेश
(2) जम्मू व कश्मीर
(3) पंजाब
(4) कर्नाटक
Correct Answer:
(2) जम्मू व कश्मीर
Solution:
7वें दक्षिण एशियाई रम्बी चैंपियनशीप की मेजबानी जम्मू एवं कश्मीर ने की थी। इस चैंपियनशिप कुल 8 देशों ने भाग लिया था।
22.
खिलाड़ी राम मेहर का संबंध किस खेल से है?
(1) कबड्डी
(2) गोला फेंक
(3) हॉकी
(4) हैण्डबॉल
Correct Answer:
(1) कबड्डी
Solution:
कबड्डीः राम मेहर, रामसिंह थार्डक, शेरसिंह शेड़, ब्रह्मप्रकाश बेनीवाल।
23.
एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, एक आदमी ने बताया, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, लेकिन वह आदमी मेरे पिता का बेटा है। वह किसका चित्र था?
(1) उसका अपना
(2) उसके बेटे का
(3) उसके पिता का
(4) उसके भतीजे का
Correct Answer:
(1) उसका अपना
Solution:
24.
समुद्रगुप्त का परशु प्रकार का सोने का सिक्का किस स्थान पर मिला है?
(1) रेवाड़ी
(2) मिताथल
(3) दादरी
(4) पानीपत
Correct Answer:
(2) मिताथल
Solution:
समुद्रगुप्त का परशु प्रकार का सोने का सिक्का मिताथल स्थान पर मिला है।
25.
इनमें से क्या सच नहीं है?
(1) हर संक्रमित अनुक्रम सीमित होता है।
(2) अनुक्रम 1+ (1/n) संक्रमित है
(3) अनुक्रम (-1)n ओसिलेटरी है
(4) अनुक्रम {1/(n(n+1)} भिन्न है।
Correct Answer:
(4) अनुक्रम {1/(n(n+1)} भिन्न है।
Solution:
अनुक्रम {1/(n(n+1)} भिन्न है।
26.
बापोली किस जिले के अंतर्गत आता है?
(1) अंबाला
(2) करनाल
(3) पानीपत
(4) जीन्द
Correct Answer:
(3) पानीपत
Solution:
बापोली पानीपत जिले का खण्ड है। इसके अलावा पानीपत, इसराना, मडलौडा, समालखा, सनौली भी खण्ड है।
27.
प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य किसके द्वारा हुआ था?
(1) बंसीलाल
(2) भजनलाल
(3) देवीलाल
(4) राव वीरेंद्र
Correct Answer:
(1) बंसीलाल
Solution:
प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य चौ. बंसीलाल द्वारा किया गया था। चौ. बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय रक्षामंत्री रह चुके हैं। इन्हें 'विकास पुरुष' के नाम से याद किया जाता है। ये गोलागढ़ जिला भिवानी के रहने वाले हैं।
28.
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर खेलकूद स्कूल का क्या नाम है?
(1) जवाहरलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
(2) मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
(3) राजीव गाँधी खेलकूद स्कूल
(4) इंदिरा गाँधी खेलकूद स्कूल
Correct Answer:
(2) मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
Solution:
1973 में स्थापित मोतीलाल नेहरू स्कूल सोनीपत के राई में स्थित है। इसी स्कूल में स्थित कमला नेहरू स्कूल की स्थापना 1974 में की गई थी।
29.
विषम जोड़ी अक्षर चुनें।
(1) ABC-GHI
(2) CDE-IJK
(3) STU - XYZ
(4) LMN - RST
Correct Answer:
(3) STU - XYZ
Solution:
30.
y = e^2x वक्रता का लक्ष्य (0, 1) बिंदु पर अक्ष x पर मिलता है, तो
(1) (0, 1)
(2) (-1/2, 0)
(3) (2,0)
(4) (-1, 0)
Correct Answer:
(2) (-1/2, 0)
Solution:
y = e^(2x) वक्रता का लक्ष्य (0,1) बिंदु पर अक्ष x पर मिलता है, तो (- 1/2, 0) होगा।
जब x = 0, y = e^0 = 1
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-4
Sound
Physical Properties of Matter
Space Part-3
Optics part (2)