Correct Answer: (4) काला अम्ब
Solution:पानीपत का तृतीय युद्ध (1761ई.)
यह युद्ध अहमद शाह उर्फ दुर्रानी, जो अफगानिस्तान का शासक था, तथा मराठों, जिसका नेतृत्व विश्वास राव या सदाशिव राव भाई कर रहे थे, के बीच 14 जनवरी, 1761 को हुआ। इस युद्ध में मराठों की बुरी तरह हार हुई। यह युद्ध पानीपत के काला अम्ब नामक स्थान पर लड़ा गया था।