फील्ड इनवेस्टिगेटर परीक्षा 2016

Total Questions: 100

51. पृथ्वी पर किसी पिंड की मुक्त गति है

Correct Answer: (2) 11.2 किमी./से
Solution:पृथ्वी पर किसी पिंड की मुक्त गति 11.2 किमी./से. होता है। पृथ्वी का विषु- वतीय व्यास 12,756 किमी. और ध्रुवीय व्यास 12,714 किमी. है। यह अपने अक्ष पर पृथ्वी से पूर्व 1610 किमी. प्रतिघंटा की चाल से 23 घंटे 50 मिनट और 4 सेकण्ड में एक पूरा चक्कर लगाती है।

52. किसी एक तंत्री वाद्य पर सांगी व लोकगायक गीत गाते हैं?

Correct Answer: (2) सारंगी
Solution:सारंगीः यह बाँस की छड़ी और उसके एक किनारे पर मिट्टी के गोल बर्तन से बना होता है। ऊपर से बन्द मिट्टी के बर्तन से छड़ी के दूसरे किनारे तक लगे तार को धनुषनुमा यंत्र से घिसकर बजाया जाता है।

53. निम्न से कौन सा कथन गलत है?

Correct Answer: (2) वायुमंडल के ऊपरी भाग में ओजोन जीवधारियों के लिए हानिकारक है।
Solution:वायुमंडल के ऊपरी भाग में स्थित ओजोन परत जीवधारियों के लिए लाभ दायक है न कि हानिकारक। क्योंकि ओजोन अल्ट्रावाइलेट किरणों का अवशोषण जीवधारियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से रक्षा करती है। हालांकि जब ओजोन परत निचले मंडल होती है तो यह फोटोकेमिकल स्मोग का निर्माण करती है तथा यह जीवधारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

54. Fill in the blanks choosing the word from the options.

The police will look ....... the matter.

Correct Answer: (3) into
Solution:The police will look into the matter.

55. He makes a mistake .......

Correct Answer: (3) rarely
Solution:He makes a mistake rarely.

56. ....... You living in a village! The correct auxiliary verb to be filled in the blank.

Correct Answer: (3) Are
Solution:Are you living in a village! The correct auxiliary verb to be filled in the blank.

57. One must live ....... one's means.

Correct Answer: (2) within
Solution:One must live within one's means.

58. He spelt at night ......

Correct Answer: (2) enough
Solution:He spelt at night enough.

59. They were talking in the class .......

Correct Answer: (1) loudly
Solution:They were talking in the class loudly.

60. भाई किताब पढ़ता है। इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है

Correct Answer: (1) भाई से किताब पढ़ी जाती है।
Solution:भाई किताब पढ़ता है। कर्मवाच्यः भाई से किताब पढ़ी जाती है।