Correct Answer: (2) वायुमंडल के ऊपरी भाग में ओजोन जीवधारियों के लिए हानिकारक है।
Note: वायुमंडल के ऊपरी भाग में स्थित ओजोन परत जीवधारियों के लिए लाभ दायक है न कि हानिकारक। क्योंकि ओजोन अल्ट्रावाइलेट किरणों का अवशोषण जीवधारियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से रक्षा करती है। हालांकि जब ओजोन परत निचले मंडल होती है तो यह फोटोकेमिकल स्मोग का निर्माण करती है तथा यह जीवधारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।