फिल्ड इनवेस्टिगेटर परीक्षा 2016Total Questions: 10061. पशुओं का _____(1) समूह(2) टोली(3) झुण्ड(4) बेड़ाCorrect Answer: (3) झुण्डSolution:पशुओं का झुण्डलोगों का समूहसेना का बेड़ा62. आँखों में पानी है; रेखांकित पद में कारक है(1) कर्त्ता कारक(2) कर्म कारक(3) करण कारक(4) अधिकरण कारकCorrect Answer: (4) अधिकरण कारकSolution:कारकविभक्तियाँकर्तानेकर्मकोकारणसेसम्प्रदानको, के लिएअपादानसेसम्बन्धका, के, की, रा, रे, रीअधिकरणमें, परसम्बोधनहे, अजी, अहो, अरे इत्यादि63. जिसे घूमने की आदत हो, उसे ______ कहते हैं।(1) घुमक्कड़(2) खिलाड़ी(3) भुलक्कड़(4) नभचरCorrect Answer: (1) घुमक्कड़Solution:जिसे घूमने की आदत हो, उसे घुमक्कड़ कहते हैं।64. 'चालाकी' शब्द ____ है।(1) विशेषण(2) क्रिया(3) सर्वनाम(4) संज्ञाCorrect Answer: (4) संज्ञाSolution:जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था गुण-दोष, धर्म आदि का बोध होता हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। प्रश्न में निहित चालाकी शब्द विशेषण चालक से निर्मित हुआ है।65. नेत्र का पर्यायवाची शब्द नहीं है(1) चक्षु(2) लोचन(3) अक्षि(4) जलदCorrect Answer: (4) जलदSolution:नेत्र का पर्यायवाची शब्दः नयन, अक्षि, आँख, लोचन, चक्षु, दृग, अम्बक, दृष्टि विलोचन।66. निम्नलिखित में से आर्थिक समस्या नहीं है(1) दरिद्रता(2) बेरोजगारी(3) शराब(4) कृषिCorrect Answer: (3) शराबSolution:दरिद्रता, बेरोजगारी तथा कृषि आर्थिक समस्या है।67. अखिल भारतीय ग्रामीण ऋण सेवा समिति की स्थापना कब हुई थी ?(1) 1951(2) 1955(3) 1960(4) 1970Correct Answer: (1) 1951Solution:अखिल भारतीय ग्रामीण ऋण सेवा समिति की स्थापना 1951 में हुई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने वाली संस्था को प्रोत्साहित करना।68. आदिवासियों में कितने क्षेत्र हैं?(1) दो(2) तीन(3) चार(4) छहCorrect Answer: (2) तीनSolution:आदिवासियों में तीन क्षेत्र हैं।69. मुस्लिम समुदाय में 'निका' क्या है?(1) प्रेम विवाह(2) वैध शादी(3) धार्मिक विवाह(4) 2 और 3 दोनोंCorrect Answer: (4) 2 और 3 दोनोंSolution:इस्लाम में निकाह एक शादी का कानूनी अनुबंध है। वधू और वधुवर के बीच शरिया के अनुसार अनुबंध या दूल्हे और दुल्हन के बीच एक करारनामा है। दुल्हे को निकाह का शुल्क जिसे 'महर' कहा जाता है, अदा करना पड़ता है।70. 'द हिन्दू वुमन एट हाउस' किसने लिखा है?(1) गोरे(2) श्रीनिवास(3) मदन(4) देसाईCorrect Answer: (3) मदनSolution:'द हिन्दू वुमन एट हाउस' मदन ने लिखा है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »