बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएंTotal Questions: 91. प्रसिद्ध हीराकुड (Hirakud) कैप्टिव थर्मल पॉवर प्लांट निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (I-पाली)](a) गुजरात(b) तमिलनाडु(c) उड़ीसा(d) आंध्र प्रदेशCorrect Answer: (c) उड़ीसाSolution:प्रसिद्ध हीराकुड कैप्टिव थर्मल पॉवर प्लांट ओडिशा राज्य में इस पॉवर प्लांट के लिए सिविल कार्य सितंबर, 2010 में प्रारंभ हुआ तथा अप्रैल, 2013 में इससे वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ।2. निम्न में से कौन-सा जानवर भारत में केवल गिर के जंगलों में पाया जाता है? [MTS (T-I) 04 मई, 2023 (II-पाली)](a) एशियाई शेर(b) काला तेंदुआ(c) एशियाई चीता(d) हिम तेंदुआCorrect Answer: (a) एशियाई शेरSolution:एशियाई शेर गिर के जंगलों में पाया जाता है। गिर का जंगल गुजरात राज्य के अंतर्गत आता है।3. तीस्ता निम्न बांध (Teesta low dam) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) बिहार(b) अरुणाचल प्रदेश(c) त्रिपुरा(d) पश्चिम बंगालCorrect Answer: (d) पश्चिम बंगालSolution:तीस्ता निम्न बांध (Teesta low dam) पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है। तीस्ता नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है।4. निम्नलिखित में से किस औद्योगिक संयंत्र को भद्रावती नदी से जल आपूर्ति होती है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र(b) विश्वेश्वरैया लौह एवं इस्पात संयंत्र(c) राउरकेला इस्पात संयंत्र(d) बोकारो इस्पात संयंत्रCorrect Answer: (b) विश्वेश्वरैया लौह एवं इस्पात संयंत्रSolution:विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट कर्नाटक राज्य के भद्रावती में स्थित है। भद्रावती या भद्रा नदी से इसी संयंत्र को जल आपूर्ति की जाती है। इस नदी का उद्गम कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में स्थित कुद्रेमुख के निकट पश्चिमी घाट है।5. इंदिरा सागर बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में स्थित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) राजस्थान(b) हिमाचल प्रदेश(c) मध्य प्रदेश(d) तमिलनाडुCorrect Answer: (c) मध्य प्रदेशSolution:इंदिरा सागर मध्य प्रदेश में एक बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना है। इंदिरा सागर बांध नर्मदा नदी पर खंडवा जिले में नर्मदा नगर स्थान पर निर्मित है। इस बांध की नींव वर्ष 1984 में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा रखी गई थी और मुख्य बांध का निर्माण वर्ष 1992 में शुरू हुआ।6. चंबल परियोजना के संयुक्त उद्यम में कौन-कौन से राज्य शामिल हैं? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (II-पाली)](a) राजस्थान और उत्तर प्रदेश(b) राजस्थान और हरियाणा(c) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश(d) राजस्थान और मध्य प्रदेशCorrect Answer: (d) राजस्थान और मध्य प्रदेशSolution:चंबल नदी पर निर्मित चंबल परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना के अंतर्गत गांधीसागर बांध (मध्य प्रदेश), राणा प्रताप सागर बांध एवं जवाहर सागर बांध (दोनों राजस्थान) निर्मित किए गए हैं।7. मध्य प्रदेश का गांधीसागर बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (II-पाली)](a) कावेरी(b) चंबल(c) बनास(d) रावीCorrect Answer: (b) चंबलSolution:मध्य प्रदेश का गांधी सागर बांध चंबल नदी पर निर्मित है। चंबल नदी मध्य प्रदेश के महू (डॉ. अम्बेडकर नगर) के समीप विंध्यन श्रेणी से निकलती है।8. कर्नाटक का अलमट्टी बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)](a) सतलुज(b) पेरियार(c) कावेरी(d) कृष्णाCorrect Answer: (d) कृष्णाSolution:कृष्णा नदी पर अलमट्टी बांध कर्नाटक के सबसे बड़े बांधों में से एक है। बांध को अब एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है।9. भाखड़ा नांगल बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (II-पाली)](a) ब्यास(b) चिनाब(c) रावी(d) सतलुजCorrect Answer: (d) सतलुजSolution:भाखड़ा नांगल बांध सतलुज नदी पर स्थित है। यह बहुउद्देश्यीय परियोजना पंजाब, हरियाणा और राजस्थान राज्यों का संयुक्त उपक्रम है। इसके अंतर्गत भाखड़ा और नांगल के पास सतलुज नदी पर दो बांधों का निर्माण किया गया है।Submit Quiz