कथन 1- शिल्पियों की 18 श्रेणियों का उल्लेख पालि ग्रंथों में प्राप्त होता है।
कथन 2- लुहार, बढ़ई, चर्मकार और रंगकारों की श्रेणियों का विशेष उल्लेख है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Note: पालि ग्रंथों में हमें शिल्पियों की 18 श्रेणियों का उल्लेख मिलता है, लेकिन विशेष उल्लेख केवल लुहारों, बढ़ईयों, चर्मकारों और रंगकारों की श्रेणियों का हुआ है। इस प्रकार दोनों कथन सत्य हैं।