1. बुद्धकाल में क्षत्रिय और ब्राह्मण कर मुक्त थे।
2. बुद्धकाल में करों का सारा बोझ वैश्य या, गृहपति और किसानों पर था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (d) 1 एवं 2 दोनों
Solution:बुद्धकाल में राजा और पुरोहित अर्थात् क्षत्रिय एवं ब्राह्मण करों से मुक्त थे। करों का सारा बोझ किसानों के सिर पर था, जिनमें अधिकतर वैश्य या गृहपति थे।