Correct Answer: (c) परिपूर्णताएं जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व प्रथ प्रशस्त हुआ
Solution:बौद्ध धर्म में बोधिसत्वों को बुद्धत्व प्राप्त करने के लिए पारमिता नामक विशिष्ट साधना का वर्णन किया गया है। पारमिता ही एक मात्र ऐसा साधन है, जिसके द्वारा बुद्ध की मान्य पदवी 'बुद्धत्व' की प्राप्ति की जा सकती है। बोधिचर्यावतार में आचार्य शांतिदेव कहते हैं कि जो साधक बुद्धत्व की प्राप्ति के लिए यत्नवान है; अर्थात जो बोधिसत्व है, उसे षट्पारमिताओं (दान पारमिता, शील पारमिता, क्षान्ति पारमिता, वीर्य पारमिता, ध्यान पारमिता तथा प्रज्ञा पारमिता) को ग्रहण करना चाहिए। इन षट्पारमिताओं में प्रज्ञा पारमिता का प्रधान्य है।