Correct Answer: (a) महाप्रजापति गौतमी
Solution:महात्मा बुद्ध की पालक माता महाप्रजापति गौतमी ऐसी पहली महिला थीं, जिन्हें भिक्खुनी (भिक्षुणी) के रूप में चुना गया था। अपने प्रिय शिष्य आनंद के कहने पर बुद्ध ने वैशाली में स्त्रियों को बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की थी।