Correct Answer: (c) बौद्ध धर्म
Solution:बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक त्रिपिटक है। बुद्ध की मृत्यु के बाद उनकी शिक्षाओं को संकलित कर तीन भागों में बांटा गया, इन्हीं को त्रिपिटक कहते हैं। ये हैं-विनय पिटक (संघ संबंधी नियम तथा दैनिक जीवन संबंधी आचार की शिक्षाएं), सुत्त पिटक (बुद्ध के उपदेशों का संग्रह) तथा अभिधम्म पिटक (दार्शनिक सिद्धांत)।