Correct Answer: (b) भू-वैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण
Note: तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाली ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मेकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समानांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रवेश से पूर्व एक यू-टर्न लेती है, यह यू-टर्न भू-वैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण है।