Correct Answer: (c) 1, 3 और 4
Solution:भारत सरकार अधिनियम, 1919 की एक प्रमुख विशेषता प्रांतों में द्वैध-शासन (Dyarchy) की स्थापना थी। इस प्रणाली के तहत प्रांतीय सरकार के कार्यों को दो भागों 'आरक्षित' (Reserved) तथा 'अंतरित' या 'हस्तांतरित' (Transferred) में विभक्त किया गया। 'आरक्षित' विषयों के अंतर्गत न्याय प्रशासन, भू-राजस्व, वित्त, पुलिस, सिंचाई आदि को रखा गया, जबकि हस्तांतरित विषयों के तहत स्थानीय स्वशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि को रखा गया। आरक्षित विषय प्रांतीय गवर्नर एवं उसकी कार्यकारी परिषद के तहत रखे गए, जबकि हस्तांतरित विषयों का उत्तरदायित्व प्रांतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी मंत्रियों को सौंपा गया।