Correct Answer: (b) भारत संघ (Federation of India)
Note: भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत प्रस्तावित संघीय प्रणाली 'भारत संघ' (Federation of India) थी, जिसका निर्माण तत्कालीन ब्रिटिश भारत के प्रांतों, चीफ कमिश्नर प्रांतों और देसी रियासतों से मिलाकर होना था। प्रस्तावित भारत संघ द्विस्तरीय होना था, जिसमें एक केंद्रीय कार्यपालिका और संसद तथा इसके नीचे प्रांतों (एवं रियासतों) की सरकारों का प्रावधान था। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) अखिल भारतीय संघ (All India Federation) दिया गया है, जो कि सही नहीं है।