Correct Answer: (c) रु. 7,500
Solution:वर्ष 1991-92 में भारत में प्रति व्यक्ति आय वार्षिक 7,251 रुपये थी। अतः नजदीकी सही उत्तर विकल्प (c) होगा। 29 फरवरी, 2024 को जारी राष्ट्रीय आय के अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2023-24 (2nd A.E.) में स्थिर (2011-12) एवं चालू कीमतों पर देश में प्रति व्यक्ति आय क्रमशः 106134 रुपये तथा 183236 रुपये अनुमानित है।