भारतीय अर्थव्यवस्था (Part-I)

Total Questions: 60

11. गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
Solution:कृषिगत उपजों की कीमतों पर सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से वर्ष 1965 में कृषि मूल्य आयोग की स्थापना की गई थी। वर्ष 1985 में कृषि मूल्य आयोग का नाम बदलकर 'कृषि लागत और मूल्य आयोग' कर दिया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। ज्ञातव्य है कि सैद्धांतिक रूप से सरकार इसकी सिफारिशों के मद्देनजर ही कृषिगत उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करती है; परंतु सरकार इसकी संस्तुतियों को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

12. खाद्यान्नों के समर्थन मूल्य की संस्तुति देता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
Solution:कृषिगत उपजों की कीमतों पर सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से वर्ष 1965 में कृषि मूल्य आयोग की स्थापना की गई थी। वर्ष 1985 में कृषि मूल्य आयोग का नाम बदलकर 'कृषि लागत और मूल्य आयोग' कर दिया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। ज्ञातव्य है कि सैद्धांतिक रूप से सरकार इसकी सिफारिशों के मद्देनजर ही कृषिगत उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करती है; परंतु सरकार इसकी संस्तुतियों को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

13. औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर मध्य प्रदेश के किस जिले में है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) मुरैना
Solution:औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित है।

14. 'निर्यात उत्कृष्ट शहर' में मध्य प्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं? [M.P. P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) देवास-इंदौर
Solution:भारत के 'निर्यात उत्कृष्ट शहर' में मध्य प्रदेश के दो शहर देवास (फार्मास्यूटिकल्स उत्पाद हेतु) तथा इंदौर (सोया मिल तथा सोया उत्पाद हेतु) शामिल हैं।

15. 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम आरंभ किया गया- [M.P. P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) सितंबर, 2014
Solution:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम सितंबर, 2014 में प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य तथा विनिर्माण, डिजाइन तथा नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में प्रचारित करना है।

16. 1991 की उद्योग नीति में लघु उद्योग के लिए सामान्य व सहायक उद्यम (Auxiliary Unit) निवेश राशि स्वीकृत है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1991*]

Correct Answer: (d) 60 लाख रु., 75 लाख रु.
Solution:वर्ष 1991 की उद्योग नीति में, 1985 की नीति में तय लघु इकाइयों की निवेश सीमा को 35 लाख रु. से बढ़ाकर 60 लाख रु. तथा सहायक उद्योग में निवेश की सीमा को 45 लाख रु. से बढ़ाकर 75 लाख रु. कर दिया गया था। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) अधिनियम, 2006 (प्रभावी तिथि-अक्टूबर, 2006) के तहत सूक्ष्म (Micro), लघु (Small) एवं मध्यम (Medium) उद्यमों के लिए निवेश सीमा दो वर्गों-(A) विनिर्माण उद्यम तथा (B) सेवा उद्यम में बांटकर निर्धारित किया गया है। वर्ष 2006 के बाद संयंत्र तथा मशीनरी के लिए निवेश सीमा निम्नवत है-
क्षेत्र सूक्ष्म उद्यम लघु उद्यम मध्यम उद्यम
विनिर्माण क्षेत्र25 लाख रु. से अधिक नहीं25 लाख रु. से 5 करोड़ रु. तक5 करोड़ रु. से 10 करोड़ रु. तक
सेवा क्षेत्र10 लाख रु. से अधिक नहीं10 लाख रु. से 2 करोड़ रु. तक2 करोड़ रु. से 5 करोड़ रु. तक

1 जून, 2020 को सूक्ष्म विनिर्माण और सेवा इकाई (Micro) की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये का निवेश तथा 5 करोड़ रुपये का टर्न ओवर किया गया है। छोटी इकाई (Small) की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये का निवेश तथा 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। इसी तरह मध्यम इकाई की सीमा को बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये का निवेश और 250 करोड़ रुपये का टर्न ओवर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि MSMEs की परिभाषा में यह संशोधन एमएसएमई (MSMEs) विकास अधिनियम, 2006 के वर्ष 2006 में लागू होने के 14 वर्षों के बाद किया गया है, जो 1 जुलाई, 2020 से प्रभावी है।

विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र
श्रेणी पुराना निवेश (विनिर्माणपुराना निवेश (सेवा) नया निवेश नया टर्नओवर
सूक्ष्म 25 लाख10 लाख1 करोड़ रु. तक5 करोड़ रु. तक
लघु 5 करोड़2 करोड़10 करोड़ रु. तक50 करोड़ रु. तक
मध्यम 10 करोड़5 करोड़50 करोड़ रु. तक250 करोड़ रु. तक

17. नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है, वह है- [M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) अखबारी कागज
Solution:बड़े आकार का कागज अर्थात अखबारी कागज का उत्पादन सबसे अधिक भारत नेशनल न्यूज प्रिंट एंड पेपर मिल्स लिमिटेड, नेपानगर में किया जाता है, जो मध्य प्रदेश में है।

18. वर्ष 2013-14 में निम्न में से कौन-सी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई लाभ की स्थिति में नहीं थी? [M. P. P. C. S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) बी.एस.एन.एल.
Solution:प्रश्नकाल तथा वर्ष 2021-22 के संदर्भ में भी दिए गए विकल्पों में से बीएसएनएल लाभ की स्थिति में नहीं है। बीएसएनएल की स्थापना भारत सरकार द्वारा अक्टूबर, 2000 में की गई थी।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सी पी एस ई) भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग द्वारा सूचीबद्ध (जनवरी, 2020) 'महारत्न' की श्रेणी में नहीं आता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (d) ऑयल इंडिया लिमिटेड
Solution:प्रश्नकाल के संदर्भ में विकल्प (d) सही उत्तर है। मार्चान्त, 2024 तक की स्थिति के अनुसार, देश में 13 कंपनियों को महारत्न का दर्जा दिया गया है, जो कि निम्नवत हैं-

1. भेल (BHEL)

2. गेल (GAIL)

3. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC)

5. एन.टी.पी.सी. (NTPC)

6. सेल (SAIL)

7. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGCL)

8. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

9. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)

10. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)

11. पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)

12. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC Ltd.)

13. ऑयल इण्डिया लिमिटेड

20. निम्न में से कौन-सा नवरत्न में शामिल है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Solution:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जो नवरत्न कंपनी है, को छोड़कर शेष तीनों महारत्न कंपनियां हैं।