Correct Answer: (c) करेंसी नोट की छपाई के लिए
Solution:देवास, करेंसी नोट की छपाई के लिए प्रसिद्ध है। SPMCIL (Secu-rity, Printing and Minting Corporation of India Limited) में इकाइयां हैं, जिनमें चार टकसालें, चार मुद्रणालय तथा एक कागज कारखाना शामिल हैं। यह कंपनी निगमीकरण से पूर्व वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य कर रही थी। SPMCIL को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत जनवरी, 2006 में निगमित किया गया था। इस कंपनी की एक इकाई 'बैंक नोट मुद्रणालय' देवास में तथा दूसरी इकाई 'करेंसी नोट मुद्रणालय' नासिक में है।