Correct Answer: (b) अप्रत्यक्ष कर
Solution:उत्पाद शुल्क देश में उत्पादित की जाने वाली वस्तुओं पर लगाया जाता है। यह वस्तु की वास्तविक बिक्री पर नहीं, बल्कि उक्त वस्तु के उत्पादन पर लगाया जाता है। उत्पाद शुल्क (Excise Duty) के साथ-साथ बिक्री कर (Sales Tax), सीमा शुल्क (Custom Duty), सेवा कर (Service Tax) आदि भी अप्रत्यक्ष कर हैं, जबकि आय कर (Income Tax), निगम कर (Corporate Tax) एवं संपत्ति कर या संपदा कर (Wealth Tax) आदि प्रत्यक्ष कर हैं।