भारतीय अर्थव्यवस्था (Part-I)

Total Questions: 60

41. बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) डॉ. सी. रंगराजन
Solution:
वित्त आयोग अध्यक्ष 
ग्यारहवांए.एम. खुसरो
बारहवांसी. रंगराजन
तेरहवांविजय केलकर
चौदहवांवाई.वी. रेड्डी
पंद्रहवांएन.के. सिंह
सोलहवांअरविंद पनगढ़िया

42. चेलैया समिति का संबंध है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में सुधार
Solution:कर सुधार समिति (आर. जे. चेलैया कमेटी) ने कर सुधारों की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर वर्ष 1991 के बाद के राजकोषीय सुधार आधारित थे।

43. पंचवर्षीय योजनाएं अनुमोदित करने हेतु भारत में अंतिम प्राधिकारी कौन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:6 अगस्त, 1952 को गठित राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग द्वारा तैयार की गई, पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करती थी। इसके अनुमोदन के पश्चात, योजना संसद में प्रस्तुत की जाती थी, जहां अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने पर यह सरकारी योजना बन जाती थी और उसका प्रकाशन कर दिया जाता था।

44. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (c) अरविंद पनगढ़िया
Solution:नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, जिसे नीति आयोग के नाम से जाना जाता है, का गठन 1 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के माध्यम से किया गया था। यह भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत थिंक टैंक है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है। इसके प्रथम उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया थे, जबकि वर्तमान उपाध्यक्ष सुमन बेरी हैं।

45. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) भारत का प्रधानमंत्री
Solution:भारत में योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता था। वर्तमान में योजना आयोग को समाप्त कर 1 जनवरी, 2015 से 'नीति आयोग' का गठन किया गया है। योजना आयोग की ही तरह नीति आयोग का भी अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही होता है।

46. 'योजना आयोग' के स्थान पर एक नई संस्था 'नीति आयोग' का गठन कब किया गया? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) 1 जनवरी, 2015
Solution:केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक संकल्प के माध्यम से योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को किया गया। यह भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत थिंक टैंक है, जो दिशात्मक एवं नीतिगत इनपुट प्रदान करता है। नीति (NITI) का पूर्ण रूप है - National Institution for Transforming India अर्थात 'राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान'।

47. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) 2012-2017
Solution:'तीव्र, धारणीय एवं अधिक समावेशी विकास' के लक्ष्य के साथ 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2012-17 है। इस योजना में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 8.0 प्रतिशत कृषि में 4 प्रतिशत तथा विनिर्माण क्षेत्र में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया था। वित्तीय वर्ष 2016-17 12वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष था। इसके साथ ही पंचवर्षीय योजना का युग समाप्त हो गया। इसके स्थान पर नीति आयोग ने 15 वर्षीय दृष्टिकोण पत्र तैयार किया है।

48. 'इंडिया विजन 2020' किसके द्वारा तैयार किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) एस.पी. गुप्ता समिति
Solution:योजना आयोग ने जून, 2000 में 'इंडिया विजन 2020' पर एक समिति गठित की थी, जिसके अध्यक्ष योजना आयोग के सदस्य डॉ. एस.पी. गुप्ता थे।

49. 'नेशनल प्लानिंग कमेटी' का गठन किया- [M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) सुभाषचंद्र बोस
Solution:वर्ष 1938 में नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन सुभाषचंद्र बोस के निर्देशन पर किया गया था। इस कमेटी की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी।

50. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Solution:भारत में द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961 तक चली। यह योजना प्रो. पी.सी. महालनोबिस के मॉडल पर आधारित्त थी। इस योजना का मूलभूत उद्देश्य देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना था। वर्ष 1956 में घोषित औद्योगिक नीति में समाजवादी ढंग से समाज की स्थापना को स्वीकार किया गया।