भारतीय अर्थव्यवस्था (Part-I)

Total Questions: 60

51. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) 2012-2017
Solution:बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल वर्ष 2012-2017 है। राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा 27 दिसंबर, 2012 को बारहवीं पंचवर्षीय योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें वार्षिक औसत विकास दर का लक्ष्य 8.0 प्रतिशत रहा।

52. आठवीं पंचवर्षीय योजना में निवेश परिव्यय की कुल राशि कितनी होगी? [M.P.P.C.S. (Pre) 1992, 1994]

Correct Answer: (a) 798000 करोड़ रु.
Solution:आठवीं पंचवर्षीय योजना में कुल परिव्यय 871000 करोड़ रुपया प्रस्तावित था, जिसमें से 798000 करोड़ रुपया निवेश परिव्यय हेतु तथा 93000 करोड़ रुपया चालू खर्च अर्थात पूर्व योजनाओं में सृजित संपदाओं के रख-रखाव पर निवेशित करने हेतु प्रस्तावित था।

53. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) 3644718 करोड़ रु.
Solution:भारत की 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) का आकार 3644718 करोड़ रु. रखा गया था। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) का आकार 7669807 करोड़ रु. था।

54. सातवीं पंचवर्षीय योजना मार्च, 1990 में समाप्त हुई थी, आठवीं पंचवर्षीय योजना कब आरंभ हुई? [M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) अप्रैल, 1992
Solution:सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) 31 मार्च, 1990 को समाप्त हुई। सातवीं पंचवर्षीय योजना के समापन से दो वर्ष के अंतराल के बाद आठवीं योजना 1 अप्रैल, 1992 से प्रारंभ हुई थी, जिसकी अवधि 31 मार्च, 1997 तक थी। 12वीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017 तक लागू थी।

55. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ- [M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) 1951-52
Solution:प्रथम पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1951 से 31, मार्च 1956) हैरोड डोमर संवृद्धि मॉडल पर आधारित थी। प्रथम योजना में ही सामुदायिक विकास कार्यक्रम वर्ष 1952 में प्रारंभ किया गया था।

56. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी? [M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) महालनोबिस मॉडल
Solution:द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल वर्ष 1956 से 1961 तक रहा है। प्रो. पी.सी. महालनोबिस के मॉडल पर आधारित इस योजना का लक्ष्य 'तीव्र औद्योगीकरण' था। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार उनके जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष 'सांख्यिकी दिवस' के रूप में मनाती है।

57. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था - [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) गरीबी हटाओ
Solution:पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) में रोजगार स्तर में वृद्धि, गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया था। साथ ही इसमें रक्षा एवं कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया गया था।

58. भारत सरकार के योजना आयोग ने आठवीं योजना के लिए निम्न में से किस विकास दर को चुना है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) 5.6
Solution:योजना आयोग ने वर्ष 1992-97 अवधि वाली आठवीं योजना हेतु जीडीपी विकास लक्ष्य 5.6 प्रतिशत निर्धारित किया था, जबकि योजना के दौरान वास्तविक प्राप्ति 6.8 प्रतिशत रही। 12वीं योजना में GDP में 8.0 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित था।

59. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) एम. विश्वेश्वरैया
Solution:'प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया' पुस्तक के लेखक श्री एम. विश्वेश्वरैया हैं। एम. विश्वेश्वरैया, एक प्रसिद्ध इंजीनियर थे। मैसूर विश्वविद्यालय तथा कृष्णसागर बांध का डिजाइन उन्होंने ही तैयार किया था।

60. खाद्य संरक्षण आयोग निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित एक वैधानिक निकाय है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
Solution:'खाद्य संरक्षण आयोग' (The Food Preservation Commission) 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013' के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है।